Vastu Shastra Tips: भूलकर भी किसी को न दें ये पांच वस्तुएं, आती है भयंकर दरिद्रता, मिलते हैं कष्ट

Vastu Shastra Tips: जरूरतमंदों की मदद करना और दान करना पुण्‍य का काम होता है। हालांकि कुछ ऐसी वुस्‍तएं होती हैं उसे न तो कभी किसी को उधार में देना चाहिए और न ही दान करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और घर में भयंकर दरिद्रता आती है। साथ ही कई तरह के कष्ट घेर लेते हैं।

कभी भी भूलकर इन पांच चीजों को न दें किसी को, मिलता है कष्‍ट

मुख्य बातें
  • जरूरत मंदों की मदद करने से मिलता है फल
  • गहने होते हैं माँ लक्ष्मी का प्रतीक
  • सफेद चीजों का नहीं करना चाहिए दान

Vastu Shastra Tips: अगर आप स्‍वभाव से दयावान है और किसी भी मजबूर व्‍यक्ति को देखकर उसका तन-मन-धन से मदद करने में जुट जाते हैं तो यह पुण्‍य का काम है। हालांकि वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार आपकी यह आदत आपको मुसीबत में डाल सकता है। शास्‍त्रों में बताया गया है कि हमारे घर में कई ऐसी चीजें भी होती हैं जिसे कभी भी दूसरों को नहीं देने चाहिए। यह आपको भयंकर गरीबी और दरिद्रता में ला सकता है। साथ ही आप कई तरह के कष्‍ट में घिर सकते हैं। वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार, लोगों को कभी भी गहने, झाडू, बेलन औन सफेद चीजें दूसरे को दान नहीं देना चाहिए। इन चीजों को देने से भारी कष्‍ट में घिर सकते हैं।

1- गहने

हिन्‍दू धर्म के अनुसार गहनों को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। क्‍योंकि मां लक्ष्‍मी को गहनों से लगाव था। इसलिए जब भी महिलाएं गहने खरीदती हैं, तो वे सबसे पहले माता लक्ष्मी की उपासना करती हैं। इसलिए कभी भी अपनी पत्‍नी के जेवर नही बेचने चाहिए और न ही दान में देना चाहिए। विशेषकर महिलाओं को अपना मंगलसूत्र औऱ बिछिया भी किसी को न दें। कहां जाता है ऐसा करने से घर की बरकत और सौभाग्य दूसरों के घर चला जाता है।

End Of Feed