Pradeep Mishra ji Ke Diwali Par Totke: दीवाली पर करें पंडित प्रदीप मिश्रा जी के बताए ये टोटके, धन की नहीं होगी कमी
Pradeep Mishra ji Ke Diwali Par Totke: दीवाली के दिन बहुत से उपाय किये जाते हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने दीवाली को लेकर कुछ खास टोटके बताए हैं। आइए जानते हैं उन टोटकों के बारे में।
Pradeep Mishra ji Ke Diwali Par Totke
Pradeep Mishra ji Ke Diwali Par Totke: दीवाली का त्योहार कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि पर मनाई जाती है। इस साल दीवाली का पर्व 31 अक्तूबर 2024 को मनाया जाएगा। दीवाली के दिन लक्ष्मी पूजन किया जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने साधक पर अपना आशीर्वाद बनाती हैं। मशहूर शिव पुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने दीवाली के दिन लिए कुछ खास टोटके बताए गए हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा के इन टोटकों को अपनाकर आप भी धन-धान्य से अपनी तिजोरी भर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इन टोटकों के बारे में।
Pradeep Mishra ji Ke Diwali Par Totke (थावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के दीवाली टोटके)
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार दीवाली की रात में लक्ष्मी पूजन के बाद रात में 11 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट के बीच तीन घी से भरे हुए दीपक जला लें। इसमे से एक दीपक में गोल वाली बत्ती और 2 में लंबी बत्ती रखें। तीनों दीपक में एक- एक कमला गट्टा रख लें। उसके बाद तीनों दीपक को लेकर पीपल, आंवला या बेलपत्र के पेड़ के पास चले जाएं।
पेड़ के पास आकर दो लंबी बत्ती वाले दीपक को वृक्ष के नीचे रख दें और गोल बत्ती वाला दीपक अपनी हथेली पर रखें और लक्ष्मी जी की सुमिरन करें। इसके साथ अपनी कुलदेवी का भी स्मरण करें। इसके साथ ही ईश्वर से कर्ज मुक्ति अथवा आर्थिक तंगी मुक्ति पाने के लिए प्रार्थना करें। फिर उस दीपक को भी दो दीपक के साथ रख दें। पंडित जी के अनुसार इस उपाय को करने सारी परेशानी दूर हो जाएगी।
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार हम जो तीन दीपक जलाते हैं। उसमे से गोल बत्ती वाला दीपक लक्ष्मी जी का होता है और दो लंबी वाली बात्ती का दीपक लक्ष्मी और गणेश जी का होता है। इस दिन ये तीन दीपक जलाने से तीनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
जयंती झा author
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited