Pradosh Vrat Puja Vidhi: शुक्र प्रदोष व्रत की पूजा विधि स्टेप बाय स्टेप यहां देखें
Pradosh Vrat July 2023: सावन का पहला प्रदोष व्रत (Sawan Pradosh Vrat 2023 Kab Hai) शुक्र प्रदोष व्रत होगा। मान्यता है इस व्रत को करने से व्यक्ति के जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। जानिए शुक्र प्रदोष व्रत की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व।
Pradosh Vrat 2023 Date And Muhurat
- प्रदोष व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है
- सावन का पहला प्रदोष व्रत 14 जुलाई को रखा जाएगा
- इस सावन कुल 4 प्रदोष व्रत पड़ेंगे
Shukra
शुक्र प्रदोष व्रत तिथि और पूजा मुहूर्त (Pradosh Vrat 2023 Date And Muhurat)
14 जुलाई को शाम 7 बजकर 17 मिनट से सावन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ हो रहा है, जो 14 जुलाई की रात 8 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। शुक्र प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त 14 जुलाई को शाम 07 बजकर 20 मिनट से रात के 07 बजकर 40 मिनट तक रहेगा।
शुक्र प्रदोष व्रत पूजा विधि (Shukra Pradosh Vrat Puja Vidhi )
- शुक्र प्रदोष व्रत वाले दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठ जाएं।
- स्नानादि के बाद साफ कपड़े पहनकर शुक्र प्रदोष व्रत का संकल्प लें।
- उसके बाद भगवान शिव की विधि विधान पूजा करें।
- उन्हें बेलपत्र, अक्षत, दीप, धूप, गंगाजल आदि चढ़ाएं।
- इस व्रत में निराहार रहें। अन्न का बिल्कुल भी सेवन न करें।
- पूरे दिन का उपवास रखने के बाद सूर्यास्त के समय फिर से स्नान करें।
- शाम में प्रदोष काल के दौरान उतर-पूर्व दिशा में मुंह करके आसन पर बैठ जाएं और शिव जी जल से स्नान कराएं।
- रोली, मौली, चावल, धूप, दीप आदि से शिव जी की पूजा करें।
- भगवान शिव को चावल की खीर का भोग लगाएं और उन्हें फल अर्पण करें।
- फिर ओम नम: शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें।
शुक्रवार प्रदोष व्रत के लाभ (Shukra Pradosh Vrat Benefits)
शुक्रवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को शुक्र प्रदोष और भ्रुगुवारा प्रदोष भी कहते हैं। शुक्र प्रदोष व्रत करने से व्यक्ति को अच्छे सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही ऐसे लोगों को भगवान शिव की कृपा से हर काम में सफलता मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited