Mangal Pradosh Vrat Katha In Hindi: आज इस मुहूर्त में पढ़ें प्रदोष व्रत कथा, भोलेनाथ की बरसेगी विशेष कृपा

Pradosh Vrat Katha Today: आज प्रदोष व्रत पूजा का समय शाम 07:05 से रात 09:13 बजे तक रहेगा जबकि सूर्यास्त शाम 07:05 बजे होगा। यहां आप जानेंगे मंगल प्रदोष व्रत की कथा।

Mangal Pradosh Vrat Katha In Hindi

Pradosh Vrat Katha Mangalwar In Hindi (भौम प्रदोष व्रत कथा): जो प्रदोष व्रत मंगलवार के दिन पड़ता है उसे भौम प्रदोष व्रत या मंगल प्रदोष व्रत कहा जाता है। हिंदू धर्म में मंगलवार प्रदोष व्रत का विशेष महत्व माना जाता है। कहते हैं जो कोई भी इस व्रत को विधि विधान रखकर इसकी व्रत कथा सुनता है उसके जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं। ये व्रत साहस में वृद्धि करता है और शत्रुओं से भी मुक्ति दिलाता है। 4 जून को यानी आज मंगल प्रदोष व्रत है। यहां पढ़ें मंगलवार प्रदोष व्रत की कथा।

मंगल प्रदोष व्रत कथा (Mangal Pradosh Vrat Katha In Hindi)

मंगल प्रदोष व्रत की कथा अनुसार एक समय की बात है एक नगर में एक वृद्धा रहती थी। जिसका एक ही पुत्र था। वृद्धा हनुमानजी की बड़ी भक्त थी। वह प्रत्येक मंगलवार को विधि विधान व्रत रखकर हनुमानजी की सच्चे मन से आराधना करती थी। एक दिन हनुमानजी ने उस वृद्ध महिला की श्रद्धा का परीक्षण करने का विचार किया। हनुमानजी उसके घर साधु का वेश में पहुंचे और पुकारने लगे- है कोई हनुमान भक्त! जो मेरी इच्छा पूर्ण कर सके?

आवाज सुन वृद्धा जल्दी से बाहर आई और साधु को प्रणाम कर बोली- आज्ञा महाराज!

End Of Feed