Pradosh Vrat September 2024: सितंबर में प्रदोष व्रत कब है, नोट कर लें सही तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि

Pradosh Vrat September 2024: प्रदोष व्रत एकादशी के बाद पड़ता है। 28 अक्टूबर को इंदिरा एकादशी मनाई जाएगी। जानिए इसके बाद प्रदोष व्रत किस दिन पड़ेगा।

Pradosh Vrat September 2024

Pradosh Vrat September 2024: सितंबर में रवि प्रदोष व्रत पड़ेगा। इसे भानु प्रदोष व्रत के नाम से भी जाना जाता है। इस व्रत को करने से लंबी आयु और सुखी जीवन का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही रविवार प्रदोष व्रत का सीधा संबंध सूर्य देव से भी माना जाता है। कहते हैं जिनकी कुंडली में सूर्य खराब हो उन्हें ये व्रत जरूर रखना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं सितंबर में रवि प्रदोष व्रत कब पड़ रहा है।

सितंबर में प्रदोष व्रत कब है 2024 में (September Mein Pradosh Vrat Kab Hai 2024)

29 सितंबर को रवि प्रदोष व्रत पड़ेगा। पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06:09 से रात 08:34 बजे तक रहेगा। प्रदोष व्रत तिथि का प्रारंभ 29 सितंबर की शाम 04:47 से होगा और इसका समापन 30 सितंबर की शाम 07:06 बजे होगा।

रवि प्रदोष व्रत का महत्व (Ravi Pradosh Vrat Significance)

कहते हैं रवि प्रदोष व्रत को करने से व्यक्ति को सुख, शांति और लंबी आयु की प्राप्ति होती है। इसके अलावा कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो जाती है। जिससे व्यक्ति के नाम, यश और सम्मान में वृद्धि होती है।
End Of Feed