Famous Mandir in Prayagraj: प्रयागराज के कुंभ मेले से बेहद करीब हैं ये प्राचीन मंदिर, दर्शन करने से मिलता है सुखी जीवन का आशीर्वाद

Famous Mandir in Prayagraj (प्रयागराज के फेमस मंदिर): महा कुंभ मेले का आगाज हो चुका है। उत्तर प्रदेश के प्राचीन तीर्थ क्षेत्र प्रयागराज में अगर आप कुंभ में सिर्फ स्नान करने जा रहे हैं तो आप प्रयागराज के फेमस मंदिर भी देख सकते हैं, जहां जाने पर आपको धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों का बेजोड़ संगम देखने को मिलेगा।

Famous Mandir in Prayagraj

Famous Mandir in Prayagraj (प्रयागराज के फेमस मंदिर): प्रयागराज एक ऐसा शहर है जहां पर वैदिक काल की तीन प्रमुख नदियों का संगम देखने को मिलता है गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती। इन नदियों के पावन मिलन को देखने के लिए यहां लोग दूर-दूर से आते हैं और त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में स्नान करके अपने पापों से मुक्त होते हैं। प्रयागराज सिर्फ महाकुंभ मेले के लिए ही नहीं जाना जाता है बल्कि यहां कुछ ऐसे पुराने और दुर्लभ मंदिर भी हैं जिनके दर्शन बड़े ही सौभग्य से मिलते हैं। मान्यताओं के अनुसार हर मंदिर भारतीय सनातन धर्म की किसी न किसी घटना को दर्शाते हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। प्रयागराज के ये फेमस मंदिर आपके मन को शांति प्रदान करेंगे और आपको जीवन भर का अनोखा अनुभव देंगे। यहां पर देखें प्रयागराज के फेमस मंदिर।

Famous Mandir in Prayagraj (प्रयागराज के फेमस मंदिर)

आप यहां पर प्रयागराज के प्राचीन और प्रख्यात मंदिरों को देख सकते हैं जहां जीवन में एक बार जाना तो बनता है –

प्राचीन हनुमान मंदिर

प्रयागराज में संगम किनारे हनुमान जी का बेहद ही अनोखा मंदिर मौजूद है। इस मंदिर में हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुंभ मेले के संगम स्नान का पुण्य तभी प्राप्त होता है जब हनुमान जी के दर्शन किए जाए।

End Of Feed