अगर सूट कर जाए तो मालामाल बना सकता है ये रत्न, गुरु ग्रह को करता है मजबूत

Yellow Sapphire Gemstone Benefits: ज्योतिष अनुसार हर रत्न का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है। आज यहां हम एक ऐसे रत्न के बारे में बताएंगे जो सबसे शुभ ग्रह बृहस्पति को मजबूत करता है। साथ ही व्यक्ति के धन-धान्य में वृद्धि का कारक बनता है।

Pukhraj Ke Fayde: पुखराज के फायदे

मुख्य बातें
  • पुखराज रत्न बृहस्पति ग्रह के शुभ प्रभावों में बढ़ोतरी करने के लिए पहना जाता है।
  • इस रत्न को धारण करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
  • ज्योतिष अनुसार अगर ये रत्न सूट कर जाए तो ये व्यक्ति की किस्मत बदल देता है।

Pukhraj Stone Benefits: वैदिक ज्योतिष में पुखराज रत्न को बेहद ही प्रभावशाली रत्न माना जाता है। ये रत्न गुरु ग्रह की मजबूती के लिए धारण किया जाता है। ज्योतिष में गुरु ग्रह को सुख-समृद्धि और धन-दौलत का कारक माना जाता है। इस ग्रह की मजबूत स्थिति व्यक्ति को सुखी और संपन्न जीवन प्रदान करती है। इस रत्न को धारण करने के ढेरों लाभ बताए गए हैं। जानिए पुखराज रत्न के फायदे और किन राशियों के लिए ये रत्न माना जाता है वरदान।

किन राशियों को धारण करना चाहिए पुखराज? ज्योतिष अनुसार अगर पुखराज रत्न किसी व्यक्ति को सूट कर जाए तो ये 30 दिनों के अंदर अपना कमाल दिखाने लगता है। क्योंकि ये रत्न बृहस्पति ग्रह से संबंधित है इसलिए बृहस्पति के स्वामित्व वाली राशियों यानी धनु और मीन वालों के लिए ये वरदान साबित होता है। इसके साथ ही मेष, कर्क, सिंह और वृश्चिक राशियों के जातक भी इस रत्न को पहन सकते हैं।

किन लोगों को नहीं धारण करना चाहिए पुखराज? ज्योतिष अनुसार वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के लोगों को ये रत्न धारण नहीं करना चाहिए। कुछ विशेष परिस्थितियों में ही इन राशि के लोग इस रत्न को पहन सकते हैं।

End Of Feed