Purnima Vrat Katha In Hindi: आज है मार्गशीर्ष पूर्णिमा, यहां पढ़ें इसकी पौराणिक व्रत कथा

Aghan (Margashirsha) Purnima 2023 Vrat Katha: अगहन (मार्गशीर्ष) पूर्णिमा 26 दिसंबर, मंगलवार को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा की जाती है। जानिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा का महत्व और व्रत कथा।

Purnima Vrat Katha In Hindi

Aghan (Margashirsha) Purnima 2023 Vrat Katha In Hindi: पूर्णिमा व्रत कथा अनुसार द्वापर युग में एक बार माता यशोदा ने अपने पुत्र भगवान श्री कृष्ण से कहा – हे कृष्ण! तुम संसार के रचियता और पालनहार हो, आज मुझे कोई ऐसा उपाय बताओ जिसे करने से स्त्रियों को सौभाग्य की प्राप्ति हो। साथ ही उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएं। तब श्रीकृष्ण ने कहा – हे माता! मैं आपको एक अचूक उपाय विस्तार से बताता हूं। स्त्रियों को सौभाग्य की प्राप्ति के लिए बत्तीस पूर्णमासियों का व्रत करना चाहिए।

संबंधित खबरें

इस धरती पर एक राजा थे जिनका नाम चन्द्रहास था वे अनेक प्रकार के रत्नों से परिपूर्ण ‘कातिका’ नाम की नगरी पर राज करते थे। उसी नगरी में एक धनेश्वर नाम का ब्राह्मण था जिसकी स्त्री अति सुशील और रूपवती थी। उस ब्राह्मण के घर में धन-धान्य आदि की कमी नहीं थी। लेकिन उसकी कोई संतान न होने की वजह से वह दुखी रहता था। एक दिन उस नगरी में एक तपस्वी आया। वह तपस्वी उस ब्राह्मण के घर को छोड़कर सभी घरों से भिक्षा लेता और अपना पेट भरता। एक दिन तपस्वी भिक्षान्न को प्रेमपूर्वक खा रहा था कि ब्राह्मण धनेश्वर ने योगी को यह सब कार्य करते देख लिया।

संबंधित खबरें

धनेश्वर योगी सेके पास जाकर बोला – महात्मन् ! आप सभी घरों से भिक्षा लेते हैं लेकिन मेरे घर कभी नहीं आते, मैं इसका कारण क्या हैजान सकता हूं? योगी ने कहा कि निःसन्तान के घर की भीख पतितों के अन्न के तुल्य होती है और ऐसे में जो भी पतितों का अन्न खाता है वह भी पतित हो जाता है। चूंकि तुम निःसन्तान हो इसलिए मैं तुम्हारे घर की भिक्षा नहीं लेता हूं। योगी की इस बात से धनेश्वर को बहुत दुख हुआ और वह योगी के पैरों पर गिर पड़ा।कहने लगा – हे महाराज! कृप्या करके मुझको पुत्र प्राप्ति का उपाय बताइये। मैं पुत्र न होने के कारण बेहद दुखी रहता हूं। सबकुछ होते हुए भी मैं खुश नहीं हूं। आप मेरे इस दुख को दूर करने का उपाय बताएं। यह सुनकर योगी कहने लगे – हे ब्राह्मण! तुम चण्डी की आराधना करो।

संबंधित खबरें
End Of Feed