Putrada Ekadashi 2023: पुत्रदा एकादशी के दिन इस विधि से करें पूजा, जीवन में होगी धन वर्षा
Putrada Ekadashi 2023: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पुत्रदा एकादशी वर्ष में दो बार मनाई जाती है। पहला व्रत पौष पुत्रदा एकादशी को और दूसरा व्रत सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस साल सावन पुत्रदा एकादशी व्रत 27 अगस्त रविवार को रखा जाएगा।

Putarda ekadashi puja vidhi
Putrada Ekadashi 2023: शास्त्रों में पुत्रदा एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। इस व्रत को करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हिंदू पंचाग के अनुसार सावन मास की पुत्रदा एकादशी का व्रत इस बार 27 अगस्त 2023 को रखा जाएगा। एकादशी का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप मिट जाते हैं और उसके बैंकुठ धाम की प्राप्ति होती है। जिन लोगों को संतान सुख नहीं मिलता उनको पुत्रदा एकादशी का व्रत करना चाहिए। पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। एकादशी के दिन विशेषतौर पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन विधि- विधान से भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक की सभी इच्छा पूर्ण होती है। आइए जानते हैं पुत्रदा एकादशी के दिन किस विधि से पूजा करने से लाभ प्राप्त होता है।
इस विधि से करें पूजाएकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें उसके बाद साफ वस्त्र धारण करें।
संबंधित खबरें
इसके बाद भगवान विष्णु की मूर्ति के सामने दीपक जलाएं और व्रत का संकल्प लें।
इस दिन पूजा-पाठ के समय तुलसी का प्रयोग करना बहुत ही शुभ माना जाता है।
इस बार पुत्रदा एकादशी में सर्वार्थ सिद्धि योग का बन रहा है ऐसे में व्यक्ति मंदिर में जाकर भी श्री हरि की पूजा कर सकता है।
एकादशी की रात में भगवान विष्णु का भजन कीर्तन किया जाता है।
Putrada Ekadashi importanceधार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। पुत्रदा एकादशी के व्रत से साधक को सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही उनके लिए मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं। इस व्रत को करने से सभी पाप नष्ट हो जाएंगे और ग्रह भी मजबूत होते हैं। इस व्रत का विधिवत पालन करने से पारिवारिक सुख का भी फल प्राप्त होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

Vat Savitri Vrat Niyam: वट सावित्री व्रत करने वाली महिलाएं कर लें नोट, व्रत में ना हो चूक, ये चीजें होती हैं वर्जित

Aaj ka Panchang: 16 मई को एकदंत संकष्टी चतुर्थी, नोट करें दिन भर का शुभ मुहूर्त, क्या है नक्षत्र, करण और योग

रोज पढ़ते हैं गायत्री मंत्र, लेकिन क्या जानते हैं इसका अर्थ?

18 मई से इन राशियों पर बरसेगा राहु-केतु का कहर, हो सकता है बड़ा नुकसान, चेक करें कहीं आपकी राशि तो इसमें नहीं?

Vrishabh Sankranti 2025: अपनी राशि से वृषभ में आ रहे हैं सूर्य देव, किन राशियों के लिए लाएंगे लाभ, किनको होगा नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited