Putrada Ekadashi 2023: पुत्रदा एकादशी के दिन इस विधि से करें पूजा, जीवन में होगी धन वर्षा

Putrada Ekadashi 2023: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पुत्रदा एकादशी वर्ष में दो बार मनाई जाती है। पहला व्रत पौष पुत्रदा एकादशी को और दूसरा व्रत सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस साल सावन पुत्रदा एकादशी व्रत 27 अगस्त रविवार को रखा जाएगा।

Putarda ekadashi puja vidhi

Putrada Ekadashi 2023: शास्त्रों में पुत्रदा एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। इस व्रत को करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हिंदू पंचाग के अनुसार सावन मास की पुत्रदा एकादशी का व्रत इस बार 27 अगस्त 2023 को रखा जाएगा। एकादशी का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप मिट जाते हैं और उसके बैंकुठ धाम की प्राप्ति होती है। जिन लोगों को संतान सुख नहीं मिलता उनको पुत्रदा एकादशी का व्रत करना चाहिए। पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। एकादशी के दिन विशेषतौर पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन विधि- विधान से भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक की सभी इच्छा पूर्ण होती है। आइए जानते हैं पुत्रदा एकादशी के दिन किस विधि से पूजा करने से लाभ प्राप्त होता है।

संबंधित खबरें

इस विधि से करें पूजाएकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें उसके बाद साफ वस्त्र धारण करें।

संबंधित खबरें

इसके बाद भगवान विष्णु की मूर्ति के सामने दीपक जलाएं और व्रत का संकल्प लें।

संबंधित खबरें
End Of Feed