Putrada Ekadashi Daan 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन करें इन खास चीजों का दान, हर मनोकामना होगी पूरी
Putrada Ekadashi Daan 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन जरूरतमंद लोगों को दान देने से दान देने का दौगुना फल मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पौष पुत्रदा एकादशी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए।
Putrada Ekadashi Daan 2025
Putrada Ekadashi Daan 2025: पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान सुख और संतान की तरक्की के लिए सबसे उत्तम व्रत माना जाता है। इस व्रत को करने से और श्री हरि की पूजा करने साधक को संतान सुख की प्राप्ति होती है। पौष मास की पुत्रदा एकादशी का व्रत पौष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर रखा जाता है। इस साल ये व्रत 10 जनवरी 2025 को रखा जाएगा। शास्त्रों में पौष पुत्रदा एकादशी के दिन दान करने के लिए कुछ खास नियम बताए गए हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार पौष पुत्रदा एकादशी के दिन कुछ खास चीजों का दान करने से साधक की सारी इच्छाओं की पूर्ति होती है। ऐसे में आइए जानें कि पौष पुत्रदा एकादशी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए।
Putrada Ekadashi Daan 2025 (पौष पुत्रदा एकादशी दान लिस्ट 2025)पीले वस्त्र का दान
पीला रंग भगवान विष्णु को बहुत ही प्रिय है। इस दिन आप किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को पीले रंग का वस्त्र दान में दे सकते हैं। इस रंग का वस्त्र दान में देने से आपके जीवन में सुख, समृद्धि आएगी और तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे।
तुलसी पौधा
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी का पौधा दान करना अत्यंत ही शुभ माना जाता है। तुलसी को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसको दान करने से आपके जीवन में धन- धान्य की कभी भी कमी नहीं होगी।
अन्न दान
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन आप पक्के हुए या कच्चे अन्न का दान कर सकते हैं। अन्न का दान महादान माना जाता है। इसको दान करने से आपका भंडार सदा भरा रहता है और मां लक्ष्मी सदा प्रसन्न रहती हैं।
हल्दी का दान
हिंदू धर्म में हल्दी को बहुत ही शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पौष पुत्रदा एकादशी के दिन हल्दी का दान करने से साधक को हर प्रकार के रोग और दोष से मुक्ति मिलती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
Putrada Ekadashi Daan Importance (पौष पुत्रदा एकादशी के दिन दान का महत्व)
हिंदू धर्म में दान- पुण्य करने का विशेष महत्व है। पौष पुत्रदा एकादशी के दिन इन चीजों का दान करने से साधक को दान करने का दौगुना फल मिलता है। इसके साथ ही दान करने से व्यक्ति के सारे पापों का नाश होता है और उसके आय में बढ़ोतरी होती है। इसके साथ ही दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
जयंती झा author
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited