Radha Ashtami 2023 Date: राधा अष्टमी कल, जान लें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Radha Ashtami 2023 Date: भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के 15 दिन बाद राधा अष्टमी मनाई जाती है। इस दिन राधा रानी की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि बिना राधा रानी की पूजा के कृष्ण की पूजा का कोई फल साधक को नहीं प्राप्त होता है। कब है राधा अष्टमी। राधा अष्टमी पूजा विधि क्या है। यहां जानें सारी जानकारी।

Radha Ashthmi 2023
Radha Ashtami 2023 Date: हर साल राधा अष्टमी शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन को राधा रानी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। श्रीकृष्ण के जन्मदिन के 15 दिन बाद राधारानी का जन्मदिन मनाया जाता है और इसे राधा अष्टमी कहा जाता है। राधा अष्टमी पूजा के बिना, जन्माष्टमी पूजा अधूरी है और इसका कोई फल नहीं होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल राधा अष्टमी 23 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी। इस दिन राधा रानी की नगरी बरसाने में बहुत धूम मची होती है। राधा अष्टमी के दिन राधा रानी के भक्त राधा रानी की पूजा करते हैं । इस दिन व्रत रखने से साधक को राधा रानी के साथ- साथ भगवान कृष्ण की भी कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं राधा अष्टमी के दिन किस विधि से पूजा करनी चाहिए।
राधा अष्टमी पूजा विधि ( Radha Ashtami Puja Vidhi)
राधा अष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें। इसके बाद व्रत करने का संकल्प लें और सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें। फिर राधानी की पूजा के लिए तैयार हो जाएं। तांबे या मिट्टी का कलश स्थापित करें, राधाजी की मूर्ति को तांबे के पात्र में रखें और पंचामृत से स्नान कराकर उसे ढंक दें। इसके बाद फूल, श्रृंगार सामग्री, भोग आदि चढ़ाया जाता है और राधाजी के मंत्रों का जाप किया जाता है। अंत में आरती करें और भक्तों और परिवार के सदस्यों को प्रसाद वितरित करें।
राधा अष्टमी 2023 शुभ मुहूर्त ( Radha Ashtam Puja Shubh Muhurat)पंचांग के अनुसार राधा अष्टमी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन और कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद मनाई जाती है। इस वर्ष राधा अष्टमी का त्योहार 23 सितंबर 2023, शनिवार को मनाया जाएगा। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 22 सितंबर को दोपहर 1:35 बजे शुरू होती है और अगले दिन 23 सितंबर को दोपहर 12:17 बजे समाप्त होगी। पूजा का शुभ समय 23 सितंबर को 11:01 से 13:26 तक है। इस समय में पूजा करना शुभ फलदायी होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

29 May 2025 Panchang: ज्येष्ठ शु्क्ल तृतीया पर बना सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग का शुभ संयोग, इस मुहूर्त में पूजा से मिलेगा विशेष लाभ

Vinayak Chaturthi May 2025: 29 या 30 मई? जानिए किस दिन मनाई जाएगी विनायक चतुर्थी, नोट कर लें सही तारीख और मुहूर्त

धुल हिज्जा के पहले 10 दिन: बरकतों और रहमतों से भरे होते हैं ये दिन, जानिए इसका महत्व

31 मई 2025: शुक्र का गोचर बदल देगा इन राशि वालों का भाग्य, जानिए आप भी लकी लिस्ट में हैं या नहीं

Surya Grahan 2025: क्या आज सूर्य ग्रहण लग रहा है? जान लें साल के दूसरे सूर्य ग्रहण की सही तारीख और टाइम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited