Radha Ashtami 2023 Date: राधा अष्टमी कब है 2023, जानिए तिथि, मुहूर्त और राधा रानी के जन्म की कहानी

Radha Ashtami 2023 Date (राधा अष्टमी कब है 2023): राधा अष्टमी के दिन राधा रानी का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को राधा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। जानिए 2023 में राधा अष्टमी कब है और राधा रानी के जन्म की कहानी क्या है।

Radha Ashtami 2023 Date And Time In Hindi

Radha Ashtami 2023 Date (राधा अष्टमी कब है 2023): राधा अष्टमी का पर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं। मान्यता है इस व्रत को करने से राधा रानी के साथ-साथ भगवान कृष्ण की भी कृपा प्राप्त हो जाती है। ये व्रत सभी पापों से मुक्ति दिलाता है। इस दिन राधा-कृष्ण दोनों की पूजा की जाती है। राधा अष्टमी के दिन राधा जी के मंत्रों का जाप करना अत्यंत शुभ फलदायी माना जाता है। यहां जानिए राधा अष्टमी कब है 2023 व पूजा का क्या रहेगा मुहूर्त।

Radha Ashtami 2023 Date And Time (राधा अष्टमी 2023 तिथि व मुहूर्त)

  • राधा अष्टमी 23 सितंबर 2023, शनिवार
  • मध्याह्न पूजा समय 11:01 AM से 01:26 PM
  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ 22 सितंबर 2023 को 01:35 PM बजे
  • अष्टमी तिथि समाप्त 23 सितम्बर 2023 को 12:17 PM बजे

Radha Rani Birth Story (राधा रानी के जन्म की कथा)

राधा रानी के जन्म से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार वृषभानु जी को एक तालाब में कमल फूल पर लेटी हुए एक नन्ही कन्या मिली। वो उस छोटी बच्ची को अपने घर लेकर आ गये। राधा जी ने अब तक अपनी आंखें नहीं खोली थीं। ऐसा माना जाता है कि राधा जी जन्म के बाद सबसे पहले कृष्ण जी को देखना चाहती थी इसलिए उन्होनें तब तक अपनी आंखें नहीं खोली जब तक उनकी मुलाकात कृष्ण जी से नहीं हुई। कहते हैं की कृष्ण जी को जब राधा रानी ने पहली बार देखा तभी उन्होनें अपनी आंखें खोली थीं।

End Of Feed