Radha Ashtami 2023 Aarti: राधा अष्टमी के दिन करें राधा जी का आरती, यहां देखें लिरिक्स

Radha Ashtami 2023 Aarti: आज यानि 23 सितंबर को पूरे देश में राधा अष्टमी मनाई जा रही है। इस दिन राधा रानी की पूजा बहुत ही धूमधाम से की जाती है। राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की पूजा ककने से साधक शुभ फल की प्राप्ति होती है। यहां देखें राधा आरती लिरिक्स।

Radha Rani Aarti Lyrics In Hindi

Radha Ashtami 2023 Aarti: राधा रानी की पूजा के बिना कृष्ण की पूजा अधूरी मानी जाती है। राधे के बिना कृष्ण अधूरे होते हैं। ऐसा कहा जाता है कि राधा जी की पूजा के बिना कृष्ण की पूजा का कोई फल प्राप्त नहीं होता है। राधा अष्टमी का त्योहार बरसाने में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन राधा रानी की विशेष पूजा की जाती है। जो लोग इस दिन व्रत रखते हैं और इसका विधिपूर्वक पालन करते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। राधाष्टमी पर राधा रानी विशेष पूजा -अर्चना की जाती है। इस दिन राधा कृष्ण के मंदिर में बहुत भीड़ देखने को मिलती है। राधाष्टमी के दिन करें राधा रानी की आरती । यहां पढ़ें आरती लिरिक्स हिंदी में।

राधा रानी आरती ( Radha Rani Aarti Lyrics In Hindi)आरती श्री वृषभानुसुता की,

मंजुल मूर्ति मोहन ममता की ॥

त्रिविध तापयुत संसृति नाशिनि,

विमल विवेकविराग विकासिनि ।

पावन प्रभु पद प्रीति प्रकाशिनि,

सुन्दरतम छवि सुन्दरता की ॥

॥ आरती श्री वृषभानुसुता की..॥

मुनि मन मोहन मोहन मोहनि,

मधुर मनोहर मूरति सोहनि ।

अविरलप्रेम अमिय रस दोहनि,

प्रिय अति सदा सखी ललिता की ॥

॥ आरती श्री वृषभानुसुता की..॥

संतत सेव्य सत मुनि जनकी,

आकर अमित दिव्यगुन गनकी ।

आकर्षिणी कृष्ण तन मनकी,

अति अमूल्य सम्पति समता की ॥

॥ आरती श्री वृषभानुसुता की..॥

। आरती श्री वृषभानुसुता की ।

कृष्णात्मिका, कृष्ण सहचारिणि,

चिन्मयवृन्दा विपिन विहारिणि ।

जगजननि जग दुखनिवारिणि,

आदि अनादिशक्ति विभुता की ॥

॥ आरती श्री वृषभानुसुता की..॥

आरती श्री वृषभानुसुता की,

मंजुल मूर्ति मोहन ममता की ॥

End Of Feed