Radha Ashtami 2024 : इस साल कब मनाई जाएगा राधा अष्टमी, यहां जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Radha Ashtami 2024 Date: राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की पूजा का विधान है। ये पर्व राधा रानी के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं सितंबर के महीने में राधा अष्टमी कब मनाई जाएगी और इसके महत्व के बारे में।

Radha Ashtami 2024 Date

Radha Ashtami 2024 Date: राधा अष्टमी का त्योहार जन्माष्टमी के 15 दिन बाद मनाया जाता है। जहां जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाया जाता है। वहीं राधा अष्टमी हर साल भादव महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाया जाता है। राधा अष्टमी के दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी की पूजा की जाती है। ये त्योहार मथुरा, वृंदावन और बरसाने में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। राधा अष्टमी के दिन व्रत रखने से और सच्चे मन से राधा रानी की पूजा करने से साधक की सारी मनोकामना की पूर्ति होती है और उसके ऊपर सदा भगवान कृ्ष्ण का आशीर्वाद बना रहता है। आइए जानते हैं राधा अष्टमी इस साल कब मनाई जाएगी।

Radha Ashtami 2024 Date (राधा अष्टमी 2024 में कब है)

राधा अष्टमी का पर्व हर साल भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 10 सितंबर को रात 11 बजकर 11 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि का समापन 11 सितंबर को रात के 11 बजकर 46 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार इस साल राधा अष्टमी का पर्व 11 सितंबर 2024 को बुधवार के दिन मनाया जाएगा।

Radha Ashtami 2024 Puja Shubh Muhurat (राधा अष्टमी पूजा शुभ मुहूर्त 2024)

इस साल राधा अष्टमी का पावन पर्व 11 सितंबर 2024 को बुधवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन राधा रानी की पूजा के लिए सुबह 11 बजकर 3 मिनट से लेकर दोपहर के 1 बजकर 32 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहने वाला है। इस समय में राधा रानी की पूजा करना बहुत ही शुभ रहेगा।

End Of Feed