Radha Ashtami Vrat Parana Time 2024: राधा अष्टमी का व्रत कब और कैसे खोलें, जानिए इस व्रत पारण की विधि

Radha Ashtami Ka Vrat Kab Kholna Chahiye 2024: राधा अष्टमी के व्रत का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन व्रत रखने वाले लोगों को राधा रानी की विधि विधान पूजा करनी चाहिए। यहां आप देखेंगे राधा रानी की फोटो, मंत्र, श्लोक, चालीसा, भोग और व्रत पारण समय।

Radha Ashtami Ka Vrat Kab Kholna Chahiye

Radha Ashtami Ka Vrat Kab Kholna Chahiye 2024: राधा अष्टमी का पावन त्योहार इस साल 11 सितंबर को मनाया जा रहा है। पंचांग अनुसार राधा अष्टमी भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है। इस दिन विशेष रूप से राधा रानी की पूजा करते हैं। कहते हैं राधा अष्टमी का व्रत सभी दुखों का निवारण कर देता है। इस व्रत में फलाहार ले सकते हैं। व्रत का पारण कई लोग शाम में कर लेते हैं तो कई अष्टमी तिथि की समाप्ति पर राधा अष्टमी का व्रत खोलते हैं। चलिए जानते हैं राधा अष्टमी का व्रत कब और कैसे खोलना चाहिए। साथ ही यहां देखेंगे राधा रानी की फोटो (Radha Rani Ki Photo), मंत्र, श्लोक, चालीसा, 28 नाम और भोग।

राधा अष्टमी मुहूर्त 2024 (Radha Ashtami Puja Muhurat 2024)

राधा अष्टमी का मुहूर्त सुबह 11 बजकर 3 मिनट से दोपहर 01 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। अष्टमी तिथि का प्रारम्भ 10 सितम्बर 2024 की रात 11:11 से होगा और इसकी समाप्ति 11 सितंबर को रात 11:46 बजे होगी।

राधा अष्टमी व्रत विधि (Radha Ashtami Vrat Vidhi In Hindi)

राधा अष्टमी का व्रत निर्जला और फलाहार के साथ दोनों तरीके से रख सकते हैं। जो लोग निर्जला व्रत रखते हैं वे शाम की पूजा के बाद जल ग्रहण कर व्रत वाला भोजन कर लेते हैं। वहीं व्रत के पारण की बात करें तो राधा अष्टमी व्रत अगले दिन की सुबह के समय खोला जाता है।

End Of Feed