Radha Ashtami Ke Bhajan: राधा अष्टमी के दिन सुने राधा रानी के ये खास भजन, यहां देखें लिरिक्स
Radha Ashtami Ke Bhajan: राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर राधा रानी की पूजा की जाती है और उनके प्यारे- प्यारे भजनों को सुना जाता है। यहां देखें राधा रामी के मीठे भजनों के लिरिक्स हिंदी में।

Radha Ashtami Ke Bhajan
Radha Ashtami Ke Bhajan Lyrics In Hindi: राधा अष्टमी का पर्व जन्माष्टमी के त्योहार की तरह ही बहुत खास होता है। ये पर्व बरसाने और मथुरा, वृंदावन में खासतौर पर मनाया जाता है। राधा अष्टमी का त्योहार पर राधा रानी के भक्त राधा रानी विधिपूर्वक पूजा करते हैं। इस दिन राधा जी के भजन सुने जाते हैं और पूजा के समय गाए जाते हैं। राधा जी के भजनों के द्वारा राधा रानी को प्रसन्न किया जाता है। आज हम आपके के लिए यहां पर राधा अष्टमी के स्पेशल भजन लेकर आए हैं। इन भजनों को सुनकर और गाकर आप राधा रानी की पूजा कर सकते हैं। यहां देखें राधा रानी जी के भजन के लिरिक्स।
Radha Ashtami Ke Bhajan Lyrics In Hindi (राधा अष्टमी के भजन लिरिक्स)
मीठे रस से भरी रे राधा रानी लागे
मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे,
मने खारो खारो जमुनाजी रो पानी लागे
मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे,
मने कारो खारो खारो जमुनाजी रो पानी लागे
यमुनाजी ताे कारी कारी राधा गोरी गोरी
वृन्दावन में धूम मचावे बरसाना कि छोरी
व्रज्धाम राधाजी की राजरानी लागे राजरानी लागे
कान्हा नित मुरली मे तेरे सुनरे बारम बार
कोटिन रूप धरे मनमोहन, तऊ ना पावे पार
रूप रंग की छबीली पटरानी लागे पटरानी लागे
ना भावे मने माखन-मिसरी, अब ना कोई मिठाई
मारी जीबड़या ने भावे अब तो नाम मलाई
वृषभानु की लाली तो गुड़धानी लागे गुड़धानी लागे
राधा राधा नाम रटत है जो नर आठों नाम
तिनकी बाधा दूर करत है राधा राधा नाम
एक नजर कृपा की कर दो लाड़ली श्री राधे
एक नजर कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे,
भक्तों की झोली भर दो,
लाड़ली श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ||
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
तेरो पतित पावन है नाम,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ||
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
मत रखना कोई हिसाब,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ||
चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि,
चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि,
तेरे चरणों में जाऊँ बलिहार,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ||
किशोरी जी तुम्हारा मुस्काना याद आए
किशोरी जी तुम्हारा मुस्काना याद आए,
बरसाना याद आए रे बरसाना याद आए,
रह रह के किरपा बरसाना याद आए,
रह रह के किरपा बरसाना याद आए,
बरसाना याद आए रे बरसाना याद आए ||
मेरे खयालों में मंदिर तुम्हारा है,
सोने का सिंहासन और श्रृंगार प्यारा है,
अँखियों में बरस रही प्रेम की वो धारा है,
प्रेम की वो धारा है, प्रेम की वो धारा है,
प्रेम की उस धारा में नहाना याद आए,
बरसाना याद आए रे बरसाना याद आए ||
आपकी नजर श्यामा जिधर जिधर जाती है,
रस की बौछारें भी उधर बरस जाती है,
करुणा से दासों की आँखे भर आती है,
आँखे भर आती है, आँखे भर आती है,
बिन मांगे सबकुछ लुटाना याद आए,
बरसाना याद आए रे बरसाना याद आए ||
परिकर्मा पथ प्यारा प्यारे ब्रजवासी है,
चारो ओर खुशियां है ना कोई उदासी है,
स्वामिनी श्री राधा जी सारे दास दासी है,
सारे दास दासी है, सारे दास दासी है,
मांग मांग टूक उनसे खाना याद आए,
बरसाना याद आए रे बरसाना याद आए ||
गेहवरबन मंदिर में संतो का संग है,
जिनके रोम रोम भरा राधा राधा रंग है,
हरिदासी गाए बाजे ढोल मृदंग है,
बाजे ढोल मृदंग है, बाजे ढोल मृदंग है,
मीठा हसना हसाना याद आए,
बरसाना याद आए रे बरसाना याद आए ||
किशोरी जी तुम्हारा मुस्काना याद आए,
बरसाना याद आए रे बरसाना याद आए,
रह रह के किरपा बरसाना याद आए,
रह रह के किरपा बरसाना याद आए,
बरसाना याद आए रे बरसाना याद आए ||
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें

Aaj Ka Panchang 20 March 2025: जानिए चैत्र माह कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशा शूल और उपाय की पूरी जानकारी यहां

Chaitra Navratri 2025: इस साल नवरात्रि में सिर्फ 8 दिन होगी मां अंबे की पूजा, जानिए कब से शुरू हो रहा है ये पावन पर्व

Gangaur Date 2025: गणगौर पूजा कब है 2025 में, यहां देखें इस त्योहार के सदाबहार गीत

Eid Kab Hai 2025: ईद कब है 30 मार्च या 1 अप्रैल? यहां जानिए ईद उल फितर की सही तारीख

Vasant Sampat 2025: 20 मार्च को है वसंत संपात, इस दौरान दिन और रात रहेंगे बराबर, आध्यात्मिक अभ्यास के लिए सबसे उत्तम समय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited