Radha Ashtami Ke Bhajan: राधा अष्टमी के दिन सुने राधा रानी के ये खास भजन, यहां देखें लिरिक्स

Radha Ashtami Ke Bhajan: राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर राधा रानी की पूजा की जाती है और उनके प्यारे- प्यारे भजनों को सुना जाता है। यहां देखें राधा रामी के मीठे भजनों के लिरिक्स हिंदी में।

Radha Ashtami Ke Bhajan
Radha Ashtami Ke Bhajan Lyrics In Hindi: राधा अष्टमी का पर्व जन्माष्टमी के त्योहार की तरह ही बहुत खास होता है। ये पर्व बरसाने और मथुरा, वृंदावन में खासतौर पर मनाया जाता है। राधा अष्टमी का त्योहार पर राधा रानी के भक्त राधा रानी विधिपूर्वक पूजा करते हैं। इस दिन राधा जी के भजन सुने जाते हैं और पूजा के समय गाए जाते हैं। राधा जी के भजनों के द्वारा राधा रानी को प्रसन्न किया जाता है। आज हम आपके के लिए यहां पर राधा अष्टमी के स्पेशल भजन लेकर आए हैं। इन भजनों को सुनकर और गाकर आप राधा रानी की पूजा कर सकते हैं। यहां देखें राधा रानी जी के भजन के लिरिक्स।

Radha Ashtami Ke Bhajan Lyrics In Hindi (राधा अष्टमी के भजन लिरिक्स)

मीठे रस से भरी रे राधा रानी लागे

मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे,
मने खारो खारो जमुनाजी रो पानी लागे
End Of Feed