Radha Kund Snan Date And Time 2024: अहोई अष्टमी पर राधा कुंड स्नान का समय क्या रहेगा

Radha Kund Snan Date 2024: राधा कुंड स्नान का हिंदू धर्म में बहुत ही खास महत्व है। राधा कुंड में स्नान करने से भगवान कृष्ण और राधा की कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं इस साल राधा कुंड स्नान की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।

Radha Kund Snan Date 2024

Radha Kund Snan Date 2024: हर साल मनाये जाने वाले राधा कुण्ड स्नान की सनातन हिंदू धर्म में खास मान्यता है। इस दिन के स्नान से नवविवाहित जोड़े को श्रीकृष्ण और राधा रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। राधा कुंड में स्नान करने के लिए लोग दूर- दूर से आते हैं। कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन हर साल किया जाता है। इस दिन राधा कुंड में शादीशुदा लोग भारी संख्या में स्नान करने के लिए जाते हैं। आइए जानते हैं इस साल राधा कुंड स्नान की डेट क्या होगी और इसकी विधि के बारे में।

राधा कुंड स्नान 2024 (Radha Kund Snan Date 2024)

राधा रानी वैष्णव पंथ की मुख्य देवी है। पौराणिक मान्यतो के अनुसार राधा कुण्ड स्नान की दिव्य और अलौकिक महिमा है। आज के दिन पुत्र-रत्न की प्राप्ति के लिय पति-पत्नी व्रत कर इस भव्य कुंड में अर्ध रात्रि को स्नान करते है। अहोई अष्टमी के दिन इस त्योहार को मनाने की परंपरा है। मथुरा से लगभग 26 किलोमीटर दूर गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में यह कुंड पड़ता है जो कि गोवर्धन की परिक्रमा का विशेष भाग है। इस साल राधा कुंड स्नान 24 अक्तूबर को किया जाएगा।

स्नान की तिथि और शुभ मुहूर्त 2024 (Radha Kund Snan Shubh Muhurat 2024)

हिंदू पंचांग के अनुसार राधा कुण्ड स्नान की तिथि कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को पड़ती है। वर्ष 2024 में यह तिथि 24 अक्टूबर के दिन गुरूवार को पड़ेगी।

End Of Feed