Rahu Kaal Today: आज राहुकाल समय नोएडा, लखनऊ, दिल्ली, मेरठ, वाराणसी समेत अन्य शहरों में क्या रहेगा, जानिए

Rahu Kaal Time Today (आज का राहुकाल समय): आज राहुकाल सुबह-सुबह रहेगा। ऐसे में सुबह इस समय कोई भी शुभ काम करने से परहेज करें। जानिए आज का राहुकाल समय नोएडा, दिल्ली, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य शहरों का।

24 july 2023 rahu kaal

Aaj Ka Rahu kaal Samay

Rahu Kaal Time Today, 24 July 2023 (आज का राहुकाल समय): आज राहुकाल सुबह-सुबह रहेगा। ये वो अशुभ समय होता है जिस दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य करने वर्जित होते हैं। कहते हैं राहुकाल में किए गए कार्य या तो सफल नहीं होते या उन कार्यों में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इस वजह से राहुकाल के समय से परहेज किया जाता है। अगर किसी जरूरी यात्रा पर निकल रहे हैं तो भी राहुकाल में निकलने से बचें। अब जानिए आज दिल्ली, नोएडा, कानपुर, वाराणसी, मेरठ में राहुकाल समय क्या रहेगा।

आज का राहुकाल समय (Today Rahu Kaal Time)

दिल्ली07:20 ए एम से 09:03 ए एम
नोएडा07:20 ए एम से 09:02 ए एम
पुणे07:47 ए एम से 09:25 ए एम
फरीदाबाद07:20 ए एम से 09:02 ए एम
इंदौर07:34 ए एम से 09:14 ए एम
गुवाहाटी06:26 ए एम से 08:07 ए एम
भोपाल07:27 ए एम से 09:07 ए एम
हैदराबाद07:30 ए एम से 09:08 ए एम
मेरठ07:18 ए एम से 09:00 ए एम
चंडीगढ़07:19 ए एम से 09:02 ए एम
सूरत07:48 ए एम से 09:27 ए एम
लखनऊ07:08 ए एम से 08:50 ए एम
मुम्बई07:51 ए एम से 09:29 ए एम
कानपुर07:11 ए एम से 08:52 ए एम

राहुकाल में क्या कर सकते हैं

राहुकाल में राहु ग्रह की शांति के लिए या दोष दूर करने के लिए कर्मकांड मंत्र पाठ कर सकते हैं। कालसर्प दोष की शांति के उपाय कर सकते हैं। राहु का यंत्र धारण किया जा सकता है। ध्यान, भक्ति के अलावा मौन रह सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited