Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर राखी खरीदते समय रखें सावधानी, इन बातों पर दें ध्यान
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। ये पर्व भारत में काफी उत्साह से मनाया जाता है। रक्षाबंधन का त्योहार भाई- बहन के प्रेम के प्रतीक का त्योहार है। इस दिन सभी बहने अपने भाईयों के हाथ पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त 2023 को बुधवार के दिन मनाया जाएगा।
Rakshi kharidate samay rahen sawdhan
Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन जल्द ही आने वाला है। रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल सावन की पूर्णिमा 30 अगस्त को है, लेकिन उस दिन भद्रा का साया होने के कारण राखी का त्योहार 30 और 31 अगस्त को पड़ रहा है। रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर प्यार की डोर बांधती हैं। यह त्योहार हिंदू धर्म में प्राचीन काल से मनाया जाता रहा है। ऐतिहासिक रूप से राखी मजबूत रेशम के धागे से बनाई जाती थी, लेकिन आज राखी विभिन्न रंगों और डिज़ाइनों में आती है। बहनें अपने भाइयों के लिए महंगी और खूबसूरत चीजें खरीदने की कोशिश करती हैं। आजकल बहुत ही सुंदर राखियां आ रही हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे अपने भाई की कलाई पर बांधना शुभ नहीं होता है। राखी बांधते और खरीदते समय कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए।
राखी लेते समय इन बातों पर दे ध्यानइस रंग की राखी ना खरीदें
शास्त्र में काले रंग को अशुभ माना गया है। काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक होता है। राखी खरीदते समय रंगों का चुनाव सही ढंग से करें, भूलकर भी काले रंग की राखी ना खरीदें। काले रंग का धाग भाई के कलाई पर नहीं बांधना चाहिए।
भूलकर भी ना लें ऐसी राखी
आजकल बाजार में छोटे बच्चों के लिए तरह-तरह की कार्टून राखियां उपलब्ध हैं जो देखने में बहुत अच्छी लगती हैं लेकिन ऐसी राखी पर कुछ अशुभ निशान बने होते हैं। गलती से भी अपने भाई के लिए इस तरह की राखी ना लें।
देवी- देवता वाली राखी ना बांधे
कुछ लोग देवी-देवता की मूर्ति वाली राखियां ले लेते हैं पर ऐसी राखी लेने से भी बचना चाहिए। देवी देवता की मर्ति वाली राखी कलाई पर ज्यादा देर नहीं टिक पाती है और ईधर- ऊधर गिर जाती है जिसकी वजह से भगवान का अपमान होता है। इस कारण से इस तरह की राखी लेने से बचें
खंडित राखी ना लें
रक्षाबंधन पर राखी खरदीते समय ध्यान दें कि कोई भी राखी खंडित नहीं होनी होनी चाहिए। टूटी राखी लेना और बांधना अशुभ माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited