Raksha Bandhan 2023 Date And Time: रक्षा बंधन मनाने की सही तारीख और मुहूर्त यहां जानें
Raksha Bandhan 2023 Date, Time, Muhurat: रक्षा बंधन 2023 कब है, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा? तो बता दें इस साल राखी पर्व 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जा सकेगा। 30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 9 बजकर 1 मिनट के बाद से शुरू होगा वहीं 31 अगस्त को सुबह 7 बडकर 5 मिनट तक राखी मना सकेंगे।
Raksha Bandhan 2023 Muhurat
रक्षा बंधन 2023 का मुहूर्त (Raksha Bandhan Ka Shubh Muhurat 2023)
रक्षा बंधन का त्योहार श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है और पंचांग अनुसार ये पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो रही है जिसकी समाप्ति 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगी। 30 अगस्त को दिन के समय भद्रा रहने वाली है जिस वजह से इस दिन रात 9 बजकर 1 मिनट तक राखी बांधने का कोई मुहूर्त नहीं रहेगा। वहीं 31 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर ही खत्म हो जा रही है। तो जानिए ऐसे में राखी बांधने की सही डेट और मुहूर्त किस दिन रहेगा।
30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा राखी पर्व (Rakhi Shubh Muhurat 2023)
ज्योतिष अनुसार इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दो दिन पड़ा है। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी दिन राखी मना सकते हैं। अगर 30 को राखी मनाएंगे तो ध्यान रखें कि इस दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात में रहेगा वहीं जो लोग 31 अगस्त को राखी मनाएंगे उन्हें सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले ही ये पर्व मनाना होगा। आगे देखिए 30 और 31 अगस्त दोनों दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।
30 अगस्त 2023 को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (30 August 2023 Raksha Bandhan Shubh Muhurat)
30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 9 बजकर 1 मिनट से शुरू होगा। ध्यान रखें कि इस समय से पहले भाई को राखी नहीं बांधनी है क्योंकि रात 9 बजकर 1 मिनट से पहले तक भद्रा का साया रहेगा।
31 अगस्त 2023 को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (31 August 2023 Raksha Bandhan Shubh Muhurat)
इस साल राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को ही रहेगा। इस दिन बहनें भाईयों को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक राखी बांध सकेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited