Raksha Bandhan Niyam 2023: राखी बांधते समय इन खास नियमों का करें पालन, प्यार का बंधन होगा मजबूत

Raksha Bandhan Niyam 2023: रक्षाबंधन भाई-बहनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधक उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। राखी बांधते समय किन नियमों का पालना करना चाहिए। राखी बांधने के नियम। राखी बांधते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। यहां जानें सारी जानकारी।

Raksha Bandhan Ke Niyam 2023

Raksha Bandhan Niyam 2023: रक्षा बंधन का यह पवित्र त्योहार भाइयों और बहनों के बीच प्यार का प्रतीक है और वे पूरे साल इस त्योहार का इंतजार करते हैं। इस दिन भाई-बहन एक-दूसरे से मिलने के लिए काफी दूर- दूर जाते हैं। राखी के दिन दुनिया भर में बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और खुशी की कामना करती हैं और अपनी सुरक्षा के लिए भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। ऐसा माना जाता है कि रक्षासूत्र में बहुत ताकत होती है। इस बहने अपने भाई के लिए तरक्की की भी कामना करती हैं। इस साल भद्राकाल के कारण दो दिन राखी का त्योहार मनाया जाएगा। इस बार 30 अगस्त की रात और 31 अगस्त की सुबह राखी बांधने का शुभ समय है। आइए जानते हैं राखी बांधते समय किन नियमों का पालन करना चाहिए।

इन खास नियमों का करें पालन
  • रक्षाबंधन के दिन सुबह दोनों भाई- बहने स्नान कर लें।
  • उसके बाद इस दिन नये वस्त्र धारण करें। ऐसा माना जाता है कि नये वस्त्र धारण कर के राखी बांधना शुभ होता है।
  • राखी बांधवाते समय भाई की पीठ पश्चिम या दक्षिण दिशा होनी चाहिए। दक्षिण दिशा में मुख करके राखी नहीं बंधवानी चाहिए।
  • राखी बांधते समय भाई का सर ढका हुआ होना चाहिए।
  • भाई के माथे पर कुमकुम और अक्षत का टिका जरूर लगाएं।
  • भाई के सीधे हाथ में नारियल दें और फिर राखी बांधे। ध्यान रहे की राखी बांधते समय उसमें तीन गाठ जरूर लगाएं।
  • राखी बांधने के बाद भाई को मिठाई खिलाएं और उनकी आरती उतारें।
  • उसके बाद बड़ा भाई हो तो उसके पैर छुकर आशीर्वाद लें और छोटा भाई हो तो उसको आशीर्वाद दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed