Rakhi Puja Thali : इस तरह से सजाएं राखी की थाली,यहां देखें पूरी लिस्ट

Raksha Bandhan Puja Thali : रक्षाबंधन के त्योहार को पूरे भारत में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। राखी पर बहने अपने भाई के लिए रंग बिरंगी राखियां लेकर आती हैं। राखी की थाली को बहने बहुत हर्ष के साथ सजाती हैं। राखी की थाली को कैसे सजाया जाए। राखी की थाली में क्या होना चाहिए। यहां जानें सारी जानकारी।

Raksha Bandhan Puja Thali

Raksha Bandhan Puja Thali : रक्षाबंधन के पर्व का बहनों को बहुत इंतजार होता है। रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रति एक दूसरे के अटूट प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई अपने भाइयों की रक्षा का वचन देते हैं। राखी की थाली का भी उतना ही महत्व है जितना रक्षा बंधन पर राखी बांधने का। राखी की थाली को विधि पूर्वक सजाना चाहिए। राखी की थाली में कुछ विशेष चीजों को जरूर शामिल करें। आइए जानते हैं राखी की थाली में क्या- क्या रखना चाहिए।

संबंधित खबरें

राखी की थाली में रखें ये चीजेंअक्षत

संबंधित खबरें

हिंदू धर्म में सभी शुभ अवसरों पर अक्षत का प्रयोग अवश्य किया जाता है। परंपरा के अनुसार माथे पर अक्षत लगाने और साथ ही तिलक लगाने से सारा काम पूरा हो जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार अक्षत नकारात्मक शक्तियों का नाश करता है। राखी के दिन अपने भाई के माथे पर अक्षत का टिका जरूर लगाएं।

संबंधित खबरें
End Of Feed