Ram Chalisa In Hindi: श्री राम चालीसा लिरिक्स, जानें इसे पढ़ने की विधि और फायदे

Shri Ram Chalisa Lyrics In Hindi (श्री राम चालीसा): 17 अप्रैल को राम नवमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन रामलला की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो राम चालीसा का पाठ जरूर करें। यहां देखें राम जी की चालीसा के लिरिक्स।

Ram Navami Chalisa In Hindi

Shri Ram Chalisa (श्री राम चालीसा): इस साल राम नवमी का त्योहार बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस दिन अयोध्या के श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति का सूर्य तिलक होगा। ऐसे में इस त्योहार को लेकर लोगों के मन में उत्साह काफी ज्यादा बढ़ गया। हिंदू मान्यताओं अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अभिजित मुहूर्त में भगवान राम का जन्म हुआ था। इसलिए ही राम नवमी पूजा के लिए दोपहर का समय ज्यादा शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान राम की विशेष कृपा पाने के लिए राम जी की चालीसा जरूर पढ़ें।

श्री राम चालीसा लिरिक्स (Sri Ram Chalisa Lyrics)

॥ दोहा ॥

आदौ राम तपोवनादि गमनं हत्वाह् मृगा काञ्चनं

वैदेही हरणं जटायु मरणं सुग्रीव संभाषणं

End Of Feed