Ram Lalla Murti: क्या सच में प्राण प्रतिष्ठा के बाद बदल गई रामलला की मूर्ति? चमत्कार देख हर कोई हैरान

Ram Lalla Murti Before And After: इन दिनों रामलला की प्रतिमा को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लोगों का ऐसा मानना है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की तस्वीर में काफी बदलाव आ गया है। आप भी देखें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले और बाद की तस्वीरें।

Ram Lalla Murti Photo (Photo Credit- Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra Twitter)

Ram Lalla Murti Before And After (रामलला मूर्ति hd Photo): अयोध्या राम मंदिर में स्थापित रामलला की प्रतिमा की आज हर जगह चर्चा हो रही है। ये कहना गलत नहीं होगा कि शायद ही कभी इतनी आकर्षक और अद्भुत प्रतिमा पहले कभी देखी हो। मूर्तिकार अरुण योगीराज ने पत्थर में रामलला की ऐसी छवि उकेरी है कि मानों भगवान साक्षात दर्शन दे रहे हों। कहा जाता है प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रतिमाएं प्राणवान हो उठती हैं इस बात को सही साबित कर रही है रामलला की ये चमत्कारी प्रतिमा। आज हर कोई रामलला की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए लालायित है। अगर आप भी अयोध्या राम मंदिर की मूर्ति के दर्शन करना चाहते हैं तो देखिए रामलला की खूबसूरत तस्वीरें।

22 जनवरी 2024 को रामलला की प्रतिमा की स्थापना के बाद से ही अयोध्या राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। हर कोई भगवान राम की एक झलक पाने के लिए बेताब है। तो वहीं इन दिनों रामलला की दो तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं। एक प्राण प्रतिष्ठा से पहले की तो दूसरी बाद की। लोगों का ऐसा मानना है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की प्रतिमा बदल गई है। उनकी आंखें जीवंत हो गई और होठों पर बाल सुलभ मुस्कान आ गई है। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की प्रतिमा ऐसी दिख रही है कि मानों भगवान साक्षात खड़े हों।

ram lalla murti before and after

अरुण योगीराज ने रामलला की मूर्ति काले ग्रेनाइट पत्थर से बनाई है। इन पत्थरों को कृष्णशिला नाम से भी जाना जाता है। इस पत्थर की खासियत ये है कि ये कई हजार सालों तक भी खराब नहीं होते। यही वजह है कि इन पत्थरों से निर्मित रामलला की मूर्ति का किसी भी चीज से अभिषेक करने पर भी इसकी बनावट या रंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

End Of Feed