होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ram Lalla Murti: कौन हैं अरुण योगीराज जिन्होंने बनाई रामलला की मूर्ति, इससे पहले भी तराशी हैं कई प्रतिमाएं

Ram Lalla Murti Photo: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की जिस मूर्ति को देखकर राम भक्त मंत्रमुग्ध है वो मूर्ति अरुण योगीराज ने बनाई है। अरुण योगीराज भारत के प्रसिद्ध मूर्तिकारों में से एक हैं। अरुण राम लला, शंकराचार्य, हनुमान जी से लेकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस तक कई प्रसिद्ध प्रतिमाएं बना चुके हैं।

ram mandir murti before and afterram mandir murti before and afterram mandir murti before and after

Ram Mandir Ram Lalla Murti

Ram Mandir Murti Photo: रामलला की मनमोहक मूर्ति को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध है। इस प्रतिमा को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि भगवान राम साक्षात दर्शन दे रहे हों। इसलिए इस बारे में खूब चर्चा हो रही है कि आखिर ये मूर्ति किसने बनाई है। बता दें ये मूर्ति अरुण योगीराज ने बनाई है। 37 वर्षीय अरुण कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज शिल्पी के बेटे हैं। बता दें इंडिया गेट पर अमर ज्योति स्थल के पीछे जो सुभाष चंद्र बोस की 30 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है उसे भी अरुण योगीराज ने ही बनाया है। जानिए अरुण योगीराज और उनके द्वारा निर्मित मूर्तियों के बारे में।

कौन हैं मूर्तिकार अरुण योगीराज? (Who Is Arun Yogiraj)

अरुण योगीराज कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं। उनके पिता योगीराज शिल्पी भी एक बेहतरीन मूर्तिकार हैं। इतना ही नहीं उनके दादा बसवन्ना शिल्पी ने वाडियार घराने महलों में अपनी कला दिखाई थी। जानकारी अनुसार अरुण ने 2008 में मैसूर विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई की है। अरुण योगीराज ने रामलला की मूर्ति बनाने पर कहा कि वे दुनिया के सबसे भाग्यशाली इंसान हैं कि उन्हें ये मूर्ति बनाने का अवसर मिला।

Ram Lalla Photo

शुरू से मूर्तिकार नहीं बनना चाहते थे अरुण योगीराज

शुरुआत में अरुण योगीराज मूर्तिकार नहीं बनना चाहते थे। इसलिए उन्होंने 2008 में एमबीए की पढ़ाई करने के बाद एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी की थी। हालांकि, उनके दादा ने कहा था कि अरुण एक मूर्तिकार बनेंगे और अंत में ऐसा ही हुआ। आज अरुण द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है।

End Of Feed