Ram Mandir Invitation: अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

Ayodhya Ram Mandir Invitation Card : अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी को तय कर दी गई है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के कई नामी-गिरामी लोगों को निमंत्रण कार्ड भेजा गया है। साथ ही प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि ऐसे लोग जिन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया है वह 22 जनवरी को यहां ना आएं क्योंकि उस दिन आमंत्रित लोगों के अलावा अन्य दर्शनार्थी रामलला के दर्शन नहीं कर सकेंगे।

Ram Mandir Invitation Card

Ram Mandir Invitation Card

Ram Mandir Invitation Card: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी। इस शुभ घड़ी में शामिल होने के लिए देश के VVIP को विशेष प्रकार का निमंत्रण पत्र भेजा गया है। सुरक्षा दृष्टि के लिहाज से प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रवेश करने को लेकर निवेदन पत्र में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु भी दिए गए हैं। जिसका पालन इस कार्यक्रम में प्रवेश होने वाले हर व्यक्ति को करना पड़ेगा। जानिए आम लोग अयोध्या राम मंदिर में दर्शन करने का निमंत्रण पत्र कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण कार्ड सभी मेहमानों को हाथ से वितरित किए जा रहे हैं। इस निमंत्रण कार्ड में मंदिर और भगवान राम की एक भव्य छवि है। साथ ही निमंत्रण में एक बुक भी शामिल है जिसमें राम जन्मभूमि आंदोलन में शामिल प्रमुख लोगों के बारे में बताया गया है। अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट की आमंत्रित सूची में 7,000 से अधिक लोग शामिल हैं। 22 जनवरी के समारोह में आमंत्रित सदस्यों को राम जन्म भूमि परिसर में 11:00 बजे प्रवेश दिया जाएगा और 3 घंटे तक वह परिसर में ही मौजूद रहेंगे।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किया निवेदन

  • 22 जनवरी को शामिल होने वाले लोगों को अपना आधार कार्ड साथ रखना होगा।
  • सुरक्षा कारणों से मोबाईल, पर्स, झोली, छत्र, बंवर, सिंहासन, निजी पूजा के ठाकुर और गुरु पादुकाएं समारोह स्थल पर नहीं ले जा सकेंगे।
  • कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11.00 बजे से पहले ही प्रवेश करना होगा।
  • कार्यक्रम स्थल तक पहुचने और वापस आने के लिए एक किलोमीटर तक पैदल चलना होगा।
  • एक निमंत्रण पत्र पर केवल एक ही व्यक्ति का प्रवेश होगा।
  • किन्हीं धर्माचार्य या संत महापुरुष के साथ जो भी सुरक्षाकर्मी होंगे वे भी कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
  • माननीय प्रधानमंत्री जी के मन्दिर परिसर से बाहर जाने के बाद ही मन्दिर परिसर में विराजमान अतिथि रामलला के दर्शन कर सकेंगे।

अयोध्या राम मंदिर में दर्शन के लिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपको Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (https://srjbtkshetra.org/) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • फिर होम पेज पर Click here to Reserve your Passes के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको आरती, दर्शन, डोनेशन इत्यादि कई ऑप्शन मिलेंगे।
  • दर्शन के लिए आपको Darshan वाले बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  • फिर जो पेज खुलकर आएगा उसमें अपना फोन नंबर डालना होगा। जिसके बाद आपके फोन पर कोड आएगा जो आपको उसमें भरना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी जरूरी डिटेल भरनी होगी। इस प्रकार आप राम मंदिर दर्शन के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
  • आरती के लिए भी आप ऐसे ही बुकिंग कर पाएंगे।

दर्शन के लिए ऑफलाइन पास कैसे बनवाएं?

पास बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड में से कोई भी एक आईडी होना जरूरी है। अपनी आईडी साथ लेकर मंदिर के पास बने काउंटर के पास जाना होगा वहां से आप आसानी से बुकिंग करवा सकते हैं। ध्यान रखे कि जो भी आईडी बुकिंग के समय दिखाई गई हो उसे श्रद्धालु अपने पास जरूर रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited