Ram Navami 2023: रामनवमी पर रामचरितमानस के इन दोहे और चौपाई का करें पाठ, मंगल जीवन का मिलेगा वरदान

Ram Navami 2023 Ramcharitmanas ki Chaupai and Dohe in Hindi: चैत्र शुक्ल नवमी यानी नवरात्रि के नौंवे दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इस दिन को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है और प्रभु राम की पूजा आराधना की जाती है। इस अवसर पर रामचरितमानस के इन दोहे और चौपाई का पाठ करने से जीवन में सब मंगल होता है और भगवान राम का आशीष मिलता है।

Ram Navami 2023 Ramcharitmanas ki Chaupai and Dohe in Hindi: चैत्र शुक्ल नवमी यानी नवरात्रि के नौंवे दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। नवरात्रि के नौंवे दिन एक तरफ मां दुर्गा के नौंवे स्वरूप माता सिद्धिदात्री (Navratri 2023 day 9) की पूजा होती है, वहीं दूसरी तरफ इस दिन को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह दिन प्रभु राम को समर्पित है और इस दिन उनकी पूजा आराधना की जाती है। इस अवसर पर रामचरितमानस के दोहे और चौपाई का पाठ करने से जीवन में सब मंगल होता है और भगवान राम का आशीष मिलता है।

रामचरितमानस अवधी भाषा में गोस्वामी तुलसीदास द्वारा 16वीं सदी में रचित प्रसिद्ध ग्रन्थ है। इसकी रचना में 2 वर्ष 7 माह 26 दिन का समय लगा था। रामचरितमानस में गोस्वामी जी ने रामचन्द्र के निर्मल एवं विशद चरित्र का वर्णन किया है। रामचरितमानस को गोस्वामी जी ने सात काण्डों में विभक्त किया है। इन सात काण्डों के नाम हैं - बालकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, अरण्यकाण्ड, किष्किन्धाकाण्ड, सुन्दरकाण्ड, लंकाकाण्ड (युद्धकाण्ड) और उत्तरकाण्ड। ऐसी मान्यता है कि कलियुग में जो मनुष्य रामचरित मानस के दोहे और चौपाइयों का पाठ करता है, उसके पाप नष्ट होते हैं।

Ramcharitmanas ki Chaupai and Dohe in Hindi

मंगल भवन अमंगल हारी

द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी

'कवन सो काज कठिन जग माही।

जो नहीं होइ तात तुम पाहीं।।'

होइहि सोइ जो राम रचि राखा।

को करि तर्क बढ़ावै साखा॥

Ramcharitmanas ki Chaupai in Hindi

End Of Feed