Ram Raksha Stotra: श्री राम रक्षा स्तोत्र का इस तरह से करें पाठ, यहां देखें लिरिक्स और विधि

Ram Raksha Stotra: श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से जीवन में साकारात्मकता आती है। इस साथ इस स्तोत्र का पाठ करने से साधक की सारी मनोकामना की पूर्ति होती है। यहां पढ़ें राम रक्षा स्तोत्र का पाठ और इसको करने की विधि के बारे में।

Ram Raksha Stotra

Ram Raksha Stotra (राम रक्षा स्तोत्र): श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से राम जी की कृपा साधक पर बनी रहती है। आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवान राम के रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से साधक को शु फल की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही साधक के सारे बिगड़े काम बन जाएंगे। ऐसा माना जाता है कि जो कोई भी पूरी श्रद्धा के साथ भगवान राम को समर्पित इस स्तोत्र का पाठ करता है, उसकी रक्षा स्वयं भगवान श्री राम करते हैं। शत्रुओं से सुरक्षा के लिए भी इस स्तोत्र का पाठ बहुत लाभकारी माना जाता है। यहां देखे राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने के विधि।

Ram Raksha Stotra (राम रक्षा स्तोत्र)

विनियोग:

अस्य श्रीरामरक्षास्त्रोतमन्त्रस्य बुधकौशिक ऋषिः ।

श्री सीतारामचंद्रो देवता ।

अनुष्टुप छंदः। सीता शक्तिः ।

श्रीमान हनुमान कीलकम ।

श्री सीतारामचंद्रप्रीत्यर्थे रामरक्षास्त्रोतजपे विनियोगः ।

End Of Feed