Rama Ekadashi 2022: रमा एकादशी पर भूलकर भी ना करें ये 5 काम, लाभ की जगह होगा नुकसान

रमा एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा से विष्णु लोक में स्थान प्राप्त होता है। इस साल रमा एकादशी का व्रत शुक्रवार, 21 अक्टूबर को रखा जाएगा। कहा जाता है कि यह व्रत रखने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। इसलिए इस व्रत को महत्वपूर्ण माना जाता है। आइए जानते हैं कि इस व्रत में कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए।

रमा एकादशी पर ये 5 गलतियां बढ़ा सकती हैं आपकी मुश्किल

मुख्य बातें
  • कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रमा एकादशी का व्रत रखा जाएगा
  • एकादशी के व्रत में कभी भी चावल नहीं खाना चाहिए
  • एकादशी पर खुद तुलसी का भी निर्जला उपवास होता है

Rama Ekadashi 2022: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रमा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा बहुत ही फलदायी मानी जाती है। ऐसा कहते हैं कि रमा एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा से विष्णु लोक में स्थान प्राप्त होता है। इस साल रमा एकादशी का व्रत 21 अक्टूबर दिन शुक्रवार को रखा जाएगा। एकादशी को व्रतों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एकदशी के व्रत में भूलकर भी पांच गलतियां नहीं करनी चाहिए।

चावल से परहेज- एकादशी के व्रत में कभी भी चावल नहीं खाना चाहिए। ऐसा कहते हैं कि एकादशी पर चावल खाने वालों को अगले जन्म में रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म लेना पड़ता है।

तुलसी को जल ना चढ़ाएं- एकादशी के दिन तुलसी को जल अर्पित करने से बचना चाहिए। ऐसी मान्यताएं हैं कि एकादशी पर खुद तुलसी का भी निर्जला उपवास होता है। इसलिए उन्हें पानी देने की भूल ना करें।

End Of Feed