Rama Ekadashi 2024 Date And Time: युगों से चली आ रही रमा एकादशी की महिमा, जाने कब और कैसे रखना है ये व्रत

Rama Ekadashi 2024 Date And Time: रमा एकादशी का व्रत एक महत्वपूर्ण व्रत है जिसकी धार्मिक धर्म ग्रंथ में भी विशेष महत्वता हैं। वर्ष 2024 में यह व्रत सोमवार, अक्टूबर 28 को पड़ेगा। यह व्रत कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की तिथि पर प्रतिवर्ष रखा जाता है।

Rama Ekadashi 2024

Rama Ekadashi 2024 Date And Time: सनातन हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व है। कार्तिक माह की पहली एकादशी को ही रमा एकादशी या रंभा एकादशी कहते है। कहते हैं इस दिन के व्रत से मनुष्य को वैकुण्ठ लोक की प्राप्ति होती है और उसको जन्म-मरण के बंधनों से मुक्ति मिलती है। इस व्रत में विधि-पूर्वक पूजा-पाठ करने मात्र से ही व्यक्ति को सुख और शांति मिलती है। जानें रमा एकादशी की कथा, प्रचलन और पूजन-विधि को।

रमा एकादशी 2024 डेट और टाइम (Rama Ekadashi 2024 Date And Time)

एकादशी तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 27, 2024 को 05:23 ए एम बजे

एकादशी तिथि समाप्त - अक्टूबर 28, 2024 को 07:50 ए एम बजे

End Of Feed