Ramanujacharya Jayanti 2024: कौन थे महान संत रामानुजाचार्य जिनके मृत शरीर की आज भी होती है पूजा

Ramanujacharya Ka Jivan Parichay In Hindi: संत रामानुजाचार्य वैष्णव परंपरा के महान दार्शनिक के तौर पर जाने जाते हैं। हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को इनकी जयंती मनाई जाती है जो इस साल 12 मई को पड़ी है। इस शुभ अवसर पर जानिए रामानुजाचार्य का जीवन परिचय।

Ramanujacharya Ji Ka Jivan Parichay In Hindi

Ramanujacharya Jayanti 2024 (रामानुजाचार्य कौन थे): रामानुजाचार्य एक महान संत होने के साथ-साथ दार्शनिक भी थे। ये हिंदू धर्म शास्त्र के बड़े जानकार थे। इनका जन्म तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर गांव में हुआ था। हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को रामानुजाचार्य जी की जयंती मनाई जाती है और इस साल 12 मई को इनकी 1007वां जन्म वर्षगांठ मनाई जाएगी। इनकी जयंती को भारत के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में बेहद ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

Ramanujacharya Ka Jivan Parichay In Hindi (रामानुजाचार्य का जीवन परिचय)

वास्तविक नाम - रामानुज

जन्म - 25 अप्रैल 1017

जन्म स्थान - श्रीपेरंबदूर, तमिलनाडु

मृत्यु - 1137 CE (120 वर्ष की आयु)

End Of Feed