Ramraksha Stotra: दशहरा के दिन करें रामरक्षा स्तोत्र का पाठ, यहां देखें पूरा लिरिक्स

Ramraksha Stotra lyrics: विजयदशमी के दिन भगवान राम जी की पूजा की जाती है। इस दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करना शुभ माना जाता है। यहां देखें इस स्तोत्र का पूरा लिरिक्स।

Ramraksha Stotra lyrics
Ramraksha Stotra lyrics In Hindi: दशहरा का पर्व हर साल आश्विन महीने की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार आज यानि 12 अक्तूबर 2024 को मनाया जा रहा है। दशहरा का दिन बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। इसी दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था। दशहरा के दिन राम जी की पूजा का विधान है। इस दिन राम जी की पूजा करने से साधक को विजय प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही इस दिन पूजा के समय राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। यहां पढ़ें राम रक्षा स्तोत्र का लिरिक्स।

Ramraksha Stotra lyrics In Hindi (राम रक्षा स्तोत्र लिरिक्स हिंदी)

विनियोग:
अस्य श्रीरामरक्षास्त्रोतमन्त्रस्य बुधकौशिक ऋषिः ।
श्री सीतारामचंद्रो देवता ।
अनुष्टुप छंदः। सीता शक्तिः ।
श्रीमान हनुमान कीलकम ।
श्री सीतारामचंद्रप्रीत्यर्थे रामरक्षास्त्रोतजपे विनियोगः ।
End Of Feed