Rangbhari Ekadashi 2024 Date: रंगभरी एकादशी कब है, जानिए क्यों मनाया जाता है ये त्योहार

Rangbhari Ekadashi Kab Hai 2024: फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi) को रंगभरी एकादशी के नाम भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है।

Rangbhari Ekadashi 2024

Rangbhari Ekadashi 2024 Date

Rangbhari Ekadashi 2024 (रंगभरी एकादशी 2024): हिंदू धर्म में रंगभरी एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है। कई जगहों पर इसे आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi) भी कहते हैं। ये एकादशी हर साल फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। कहते हैं रंगभरी एकादशी के दिन ही भगवान शिव विवाह के बाद मां पार्वती को पहली बार काशी लेकर आए थे। ऐसे में इस दिन से ही काशी में होली पर्व शुरू हो जाता है जो पूरे 6 दिनों तक चलता है। इस एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाता है। जानिए इस साल रंगभरी एकादशी कब मनाई जाएगी।

रंगभरी एकादशी कब है 2024 (Rangbhari Ekadashi 2024 Date)

रंगभरी एकादशी इस साल 20 मार्च को मनाई जाएगी। इस एकादशी तिथि का प्रारंभ 19 मार्च की रात 9 बजकर 51 मिनट पर होगा और इसकी समाप्ति 20 मार्च की रात 11 बजकर 52 मिनट पर होगी। वहीं व्रत पारण समय 21 मार्च की सुबह 06 बजकर 28 मिनट से 08 बजकर 13 मिनट तक रहेगा।

रंगभरी एकादशी पूजन विधि (Rangbhari Ekadashi Puja Vidhi)

रंगभरी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान कर पूजा का संकल्प लें। इसके बाद एक लोटे में जल भरकर शिव मंदिर में जाएं। इस दिन की पूजा में अबीर, गुलाल, बेलपत्र और चंदन जरूर शामिल करें। सबसे पहले शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं। फिर बेलपत्र और जल चढ़ाएं। इसके बाद सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा अर्चना करें।

रंगभरी एकादशी का आंवले से संबंध

कई जगहों पर रंगभरी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा भी की जाती है। दरअसल रंगभरी एकादशी का ये दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव का प्रिय माना जाता है। कहा जाता है जो कोई भी व्यक्ति इस दिन सही नियम के साथ व्रत- पूजन करता है। उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited