Rashi Ratna: आता है अधिक क्रोध और रहती है जीवन में अस्थिरता तो आज ही पहनें मोती, इन राशिवालों को देता है चमत्कारी लाभ
जीवन में यदि क्रोध या अस्थिरता के कारण मन अशांत रहता है तो मोती काे धारण करना चाहिए। मोती होता है धनदाता। निर्बलता को दूर कर लाता है शरीर पर तेज और ओज। मोती पहनने से नहीं मिलता किसी तरह का भी विपरीत फल। सिंह राशि वालों के लिए लाभकारी।
जीवन में मन की शांति के लिए पहनें मोती। फेसबुक के सौजन्य से
- सिंह राशि वाले जरूर पहनें मोती
- मोती पहनने से जीवन में रहती है शांति
- पेट की बीमारी में लाभ देता है मोती
Rashi Ratna: आधुनिक जीवन शैली में सबकुछ है लेकिन यदि कुछ एक चीज नहीं है तो वो है मन की शांति। आपाधापी भरी इस जिंदगी में हम सारे उपाय करते हैं लेकिन वो सारे उपाय धन कमाने के लिए होते हैं। यदि इन उपायों में से कुछ पूरे नहीं हो पाते तो अस्थिरता का अनुभव करने लगते हैं। जीवन की अस्थिरता अधिक क्रोध को आमंत्रण है। ज्योतिष में कुछ रत्न हैं जो जीवन में स्थिरता के साथ मानसिक शांति भी देते हैं। जैसे मोती।
राशि रत्न विशेषज्ञ प्रमोद कुमार के अनुसार मोती वाे रत्न है जिसे कोई भी पहन सकता है। मोती को धारण करने के लिए ज्यादा सोच विचार की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन बस ये पता होना चाहिए कि इसे कैसे धारण करना है।
कैसा मोती धारण करें
मोती सफेद, नीला, गुलाबी, काला आदि रंगों में पाया जाता है। परंतु श्वेत वर्ण का चंद्र किरणाें वाला मोती पहनना ही उत्तम और शुभ होता है। कुछ विद्धानों के अनुसार गुलाबी मोती अधिक शुभदायक होता है। मोती का मूल्य उसकी आभा पर निर्भर करता है। रूखापन लिये हए माेती का मूल्य कम होता है और प्राकृतिक चंद्र की आभा लिये हुए मोती का मूल्य अधिक हाता है। मोती कम से कम सवा चार रत्ती का पहननाचाहिए। मोती के नग की जगह यदि 108 मोती की माला पहनी जाए तो अधिक लाभ होता है। मोती की अंगूठी को सोमवार को प्रातः दस बजे तक कच्चे दूध तथा गंगा जल से धाेकर शंकर भगवान के चरणाें से स्पर्श करके धारण करें।
मोती धारण करने के लाभ
मोती धारण करने से चंद्रमा ग्रह से संबंधित समस्त दोष शांत हो जाते हैं। कर्क राशि वालों को मोती पहनना अति शुभकारी होता है। मोती शीतवयी होता है। इसे धारण करने से क्रोध शांत रहता है और मानसिक नताव भी दूर होता है। जिनके जीवन में अनिश्चितता रहती है उन्हें मोती धारण करना चाहिए। मोती ज्ञानवर्धक और धन दाता रत्न है। यह निर्बलता को दूर कर ओज और तेज बढ़ाता है। यह आभूषण के रूप में भी पहना जा सकता है।
औषधिय लाभ
मोमी की पिष्ठी या भस्म का सेवन करने से हृदय को ताकत मिलती है। पेट संबंधित बीमार स्त्रियां इसके प्रयोग से लाभ उठा सकती हैं।
डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited