Ratha Saptami 2024 Date: इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, सूर्य पूजा से होंगे सारे काम

Ratha Saptami 2024 Date: सनातन धर्म में सूर्य को पूजनीय माना गया है। श्रद्धालु प्रतिदिन उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं। माघ माह में शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि सूर्य देव को समर्पित मानी जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि 2024 में रथ सप्तमी कब मनाई जाएगी और इसका क्या महत्व है।

Ratha Saptami 2024 Date

Ratha Saptami 2024 Date: हिंदू धर्म में माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि का बहुत महत्व है। इसको रथ सप्तमी के नाम से जाना जाता है। इस दिन को भगवान सूर्य के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सूर्य़ देव की पूजा करने से साधक की सारी मनोकामना पूरी होती है। ऐसे में आइए जानते हैं इस साल रथ सपत्मी कब है और इसका महत्व क्या है।

Ratha Saptami 2024 Date (रथ सप्तमी तिथि डेट 2024)माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि प्रारंभ 15 फरवरी को रात्रि 10.12 बजे। 16 फरवरी को सुबह 8:54 बजे समाप्त होगी। ऐसे में उदय ने कहा, रथ सप्तमी 16 फरवरी, शुक्रवार को मनाई जाएगी।

Rath Saptami Shubh Muhurat (रथ सप्तमी शुभ मुहूर्त)रथ सप्तमी पर अरुणोदय- सुबह 6:35 बजे

रथ सप्तमी पर सूर्योदय - सुबह 6:59 बजे

रथ सप्तमी पर स्नान का समय: सुबह 5:17 बजे प्रातः 6:59 बजे तक

End Of Feed