Ratha Saptami 2024 Date, Time, Puja Vidhi: रथ सप्तमी कब है 2024 में, जानिए तारीख, मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Ratha Saptami 2024 Date, Time, Puja Vidhi, Mahatva: रथ सप्तमी माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है। इस बार ये तिथि 16 फरवरी को पड़ रही है। जानिए रथ सप्तमी की तारीख, मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि।

Ratha Saptami 2024 Date, Time, Puja Vidhi

Ratha Saptami 2024 Date, Time, Puja Vidhi (रथ सप्तमी 2024 तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि): माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी अथवा माघ सप्तमी (Magh Saptami 2024) के नाम से भी जाना जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान सूर्य ने समस्त संसार को प्रकाशित करना प्रारंभ किया था। इसलिए इस तिथि को सूर्य भगवान का जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। रथ सप्तमी बेहद शुभ मानी जाती है। इस दिन दान पुण्य के कार्य करना अत्यंत फलदायी होता है। जानिए रथ सप्तमी की पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व।

रथ सप्तमी 2024 तिथि व मुहूर्त (Ratha Saptami 2024 Date And Time)

रथ सप्तमी- 16 फरवरी 2024

रथ सप्तमी के दिन स्नान मूहूर्त - 05:17 AM से 06:59 AM

End Of Feed