Ratha Saptami Sloka in Hindi: रथ सप्तमी के दिन इस श्लोक का जरूर करें जाप, हर काम में मिलेगी सफलता

Ratha Saptami Sloka: रथ सप्तमी के दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है। ये त्योहार हर साल माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। यहां देखें रथ सप्तमी के श्लोक मंत्र।

Ratha Saptami Sloka

Ratha Saptami Sloka: सनातन धर्म में रथ सप्तमी के त्योहार का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है इस दिन ये वही दिन है जब सूर्य भगवान ने पूरे दुनिया का ज्ञान वर्धन करना शुरू किया था। इसलिए इस दिन को सूर्य देव के जन्म दिवस के रूप में भी जाना जाता है। मान्यता है कि इसी दिन से गर्मी की शुरुआत हो जाती है। इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व माना गया है। जानिए रथ सप्तमी के दिन किस श्लोक का जाप करना चाहिए।

Ratha Saptami Sloka

अर्कपत्र स्नान श्लोकाः
सप्तसप्तिप्रिये देवि सप्तलोकैकदीपिके ।
End Of Feed