Ravivar Special Bhajan: रविवार की सुबह-सुबह जरूर सुनें ये खास भजन, सूर्य देव की बरसेगी कृपा
Ravivar Bhajan: रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। कहते हैं जो भी इस दिन सूर्य भगवान की उपासना करता है उसे जीवन में खूब मान-सम्मान और सफलता की प्राप्ति होती है। ऐसे में इस दिन सूर्य देव के भजनों को जरूर सुनना चाहिए।
Ravivar Special Bhajan
Ravivar Bhajan: भजन सुनने से मन में सकारात्मकता आती है जिससे दिन अच्छा गुजरता है। कई लोग अपने दिन की शुरुआत भक्तिमय भजन सुनकर ही करते हैं। तो कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो दिन के अनुसार भजन सुनना पसंद करते हैं। जैसे सोमवार को शिव जी के भजन तो मंगलवार को हनुमान भगवान के भजन। तो वहीं रविवार को सूर्य देव के भजन सुनना शुभ माना जाता है। यहां हम आपको बताएंगे रविवार स्पेशल भजन।
हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है। रविवार की बात करें तो इस दिन के देवता सूर्य भगवान माने जाते हैं। कहते हैं जिसकी कुंडली में सूर्य देव की स्थिति कमजोर हो उन्हें रविवार में सूर्य देव की विशेष पूजा-अर्चना जरूर करनी चाहिए। आप इस दिन सूर्य भगवान के भजन सुनकर भी उनकी अराधना कर सकते हैं।
Ravivar Bhajan Lyrics
सूर्य देव का वार है भजन
सूर्य देव का वार है उर्जा का संचार है
रवि वार दिन सूर्ये देव का पूज रहा संसार है
सूर्य देव का वार है...
सूर्ये देव का रथ चलता है तो जन जीवन चलता है
पाके ऊष्मा सूर्ये देव की धरा का आँचल खिलता है
यही सूर्य का सार है उर्जा का संचार है
रवि वार दिन सूर्ये देव का पूज रहा संसार है
सूर्य देव का वार है...
प्राहते काल की नर्म लाली माँ सूर्ये देव जब लाते है,
जन जीवन जागृत होता पंशी गुण गुण गाते है
धरती का शिंगार है उर्जा का संचार है
रवि वार दिन सूर्ये देव का पूज रहा संसार है
सूर्य देव का वार है...
सूर्ये देव का जो प्रति दिन पूजन वन्दन करता है,
नियमत करे अश्नान ध्यान जो रवि अभिनंद करता है
कटता रोग विकार है उर्जा का संचार है
उर्जा का संचार है...
रवि वार दिन सूर्ये देव का पूज रहा संसार है
सूर्य देव का वार है...
कुंडली में सूर्य ग्रह का महत्व
कहते हैं जिसकी कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में होता है उन्हें जीवन में सुख, संपत्ति और यश की प्राप्ति होती है। ऐसे लोग हर क्षेत्र में सफलता पाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN अध्यात्म डेस्क author
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited