Swami RamKrishna Paramhans: स्वामी राम कृष्ण परमहंस के जीवन की घटना, जब रानी के गाल तक पर जड़ दिया था थप्पड़

मां काली के परम भक्त थे स्वामी रामकृष्ण परमहंस। कहते हैं कि मां काली से वो बात किया करते थे। बहुत बार मां− मां कहके वो रोने लगते थे और अपनी सुध बुध खाे देते थे। रानी रासमणि उनसे भजन सुनते में किसी और बात की चिंता में ध्यान देने लगी थीं। इसी बात पर क्रोधित हुए थे स्वामी रामकृष्ण।

मां काली के परमभक्त स्वामी रामकृष्ण परमहंस।

मुख्य बातें
  • मां काली के परम भक्त थे स्वामी रामकृष्ण परमहंस
  • माता की भक्ति में भूल जाते थे अपना अस्तित्व भी
  • रानी रासमणि ने कराया था दक्षिणेश्वर काली मंदिर का निर्माण

Swami RamKrishna Paramhans: स्वामी रामकृष्ण परमहंस को कौन नहीं जानता। मां काली का न उनके जैसा भक्त कोइ हुआ है न ही होगा। उनकी भक्ति की पराकाष्ठा के किस्से तो बहुत से सुने गए हैं। बंगाल के इस महान संत के भक्तिमय जीवन का एक किस्सा एेसा भी है जो कुछ कम ही प्रकाश में आया। कलकत्ता के जान बाजार निवासी रानी रासमणि ने दक्षिणेश्वर में काली मंदिर बनवाया था। उस मंदिर में सेवा का कार्य स्वामी रामकृष्ण परमहंस ही देखते थे। रानी रासमणि स्वामी रामकृष्ण परमहंस की भक्तिमय सेवा देखकर उनके प्रति मन में सम्मान भी रखती थीं लेकिन इस बाद एेसा कुछ हुआ कि स्वामी रामकृष्ण ने रानी रासमणि पर हाथ उठा दिया था।

जब परमहंस ने रानी को जड़ा थप्पड़

End Of Feed