Ekadashi Vrat: एकादशी के व्रत में भूल से भी ना करें चावल का सेवन, जानिए धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

Ekadashi Vrat: एकादशी के व्रत में जलीय तत्व वाले भाेज्य पदार्थ का सेवन करना होता है वर्जित। चावल की फसल में सबसे ज्यादा जल का प्रयोग होता है। मन सहित सभी एकादश इंद्रियों को वश में कर भक्ति में लगाने का दिन होता है एकादशी। जल तत्व चंद्रमा जो चंचल होता है उसे आकर्षित करता है।

एकादशी व्रत में चावल का सेवन नहीं करना चाहिए

मुख्य बातें
  • इंद्रियों की कुल संख्या होती है एकादश यानी 11
  • जलीय तत्व वाले भाेज्य पदार्थ एकाशी पर निषेध
  • चावल की खेती में होता है सबसे ज्यादा जल का प्रयोग
Ekadashi Vrat: एकादशी का व्रत वैष्णव संप्रदाय या कहें कृष्ण भक्तों के लिए सर्वोपरी होता है। ये व्रत दशमीं तिथि से आरंभ होता है और द्वादशी तिथि पर पारण कर पूरा माना गया है। शास्त्रों में कहा गया है कि आत्मानं रथिनं विद्धि शरीरं रथमेव तु। बुद्धिं तु सारथि विद्धि येन श्रेयोहमाप्नुयाम। अर्थात आत्मा को रथी जानो, शरीर को रथ और बुद्धि को सारथी मानो। इनके संतुलित व्यवहार से ही श्रेष्ठता की प्राप्ति होती है। इसमें इंद्रियों का अश्व और मन का लगाम होना भी अंतनिर्हित है। ऋषियों ने अन्य मंत्रों में इसका भी जिक्र किया है। इस प्रकार दस इंद्रियों के बाद मन को भी ग्यारहवीं इंद्री शास्त्र ने माना है। इंद्रियों की कुल संख्या एकादश होती है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
एकादशी तिथि को मनः स्थिति का केंद्र चंद्रमा क्षितिज की एकादशवीं कक्षा पर अवस्थित होता है। यदि इस अनुकूल समय में मनोनिग्रह की साधना की जाए तो वह सदैव फलवती सिद्ध हो सकती है। इसी वैज्ञानिक आशय से ही एकादशेन्द्रियभूत मन को एकादशी तिथि के दिन धर्मानुष्ठान एवं व्रतोपवास द्वारा निग्रहित करने का विधान किया गया है। यदि एक पंक्ति में कहा जाए तो एकादशी व्रत करने का अर्थ है अपनी इंद्रियों पर निग्रह यानी नियंत्रण करना।
संबंधित खबरें
End Of Feed