Rishi Panchami Udyapan Vidhi 2023: ऋषि पंचमी व्रत का इस तरह करें उद्यापन, जानिए इसकी पूरी विधि
Rishi Panchami Udyapan Vidhi 2023: हिंदू धर्म में ऋषि पंचमी का बहुत महत्व है। इस दिन किसाी देवी- देवता की नहीं बल्कि सप्त ऋषियों की पूजा की जाती है। इस दिन का व्रत करने से महिलाओं की सारी मनोकामना पूरी होती है। कब है ऋषि पंचमी। ऋषि पंचमी व्रत उद्यापन विधि। यहां जानें सारी जानकारी।



Rishi Panchami
Rishi Panchami Udyapan Vidhi 2023: ऋषि पंचमी (Rishi Panchami) का त्योहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष पंचमी को मनाया जाता है। यह त्योहार गणेश चतुर्थी के अगले दिन मनाया जाता है। इस वर्ष यह त्योहार 20 सितंबर 2023, बुधवार को है। इस दिन सप्त ऋषियोंकी पूजा का विधान है। यह व्रत स्त्रियों को अवश्य करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इस दिन का व्रत करने से अनजाने में हुई भूल के दोष से छुटकारा मिल जाता है। इस व्रत का बहुत महत्व है। ये व्रत साधक को तमाम कष्टों से मुक्ति दिलाता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस व्रत की उद्यापन विधि के बारे में।
ऋषि पंचमी उद्यापन विधि : Rishi Panchami Udyapan Vidhi
- इस दिन विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद ब्राह्मण को भोजन कराएं
- सात ब्राह्मणों को सप्त ऋषि का रूप माना जाता है और उन्हें दान दिया जाता है।
- इस दिन अपनी श्रद्धानुसार दान करें।
- इस दिन मंदिरों में भी जाकर ऋषियों को भोजन करा सकते हैं।
- ऋषियों को भोजर करना के बाद ही ये व्रत सफल माना जाता है।
ऋषि पंचमी व्रत पूजा विधि : Rishi Panchami Vrat Puja Vidhi
- इस दिन महिलाएं सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें।
- साफ कपड़े पहनें।
- घर के पूजा कक्ष में, खुली जगह को गाय के गोबर से निपा जाता है और ऐपण से ऋषि सप्त बनाया जाता है।
- कलश स्थापित किया जाता है।
- इस दिन कई महिलाएं जुते हुए अनाज का सेवन नहीं करती हैं।
- मासिक धर्म समाप्त होने पर इस व्रत का द्यापन किया जाता है।
ऋषि पंचमी व्रत पूजा महत्व (Rishi Panchami Vrat Importance)हिंदू धर्म में पवित्रता का बहुत महत्व है। मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को सबसे अशुद्ध माना जाता है। ऐसे में महिलाओं को कई नियमों का पालन करना पड़ता है, फिर भी वे जाने-अनजाने में गलतियां कर बैठती हैं। इसलिए महिलाएं सप्त ऋषि की पूजा करके अपने दोषों से छुटकारा पाती हैं। ऐसी मान्यता है अगर किसी से अनजाने में कोई गलती हो जाए तो वो इस व्रत को करके उसके पाप से मुक्त हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
29 May 2025 Panchang: ज्येष्ठ शु्क्ल तृतीया पर बना सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग का शुभ संयोग, इस मुहूर्त में पूजा से मिलेगा विशेष लाभ
Vinayak Chaturthi May 2025: 29 या 30 मई? जानिए किस दिन मनाई जाएगी विनायक चतुर्थी, नोट कर लें सही तारीख और मुहूर्त
धुल हिज्जा के पहले 10 दिन: बरकतों और रहमतों से भरे होते हैं ये दिन, जानिए इसका महत्व
31 मई 2025: शुक्र का गोचर बदल देगा इन राशि वालों का भाग्य, जानिए आप भी लकी लिस्ट में हैं या नहीं
Surya Grahan 2025: क्या आज सूर्य ग्रहण लग रहा है? जान लें साल के दूसरे सूर्य ग्रहण की सही तारीख और टाइम
पटना एयरपोर्ट से लेकर बिहटा हवाई अड्डे तक...आज बिहार को कई योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी
कल सिक्किम के दौरे पर पीएम मोदी, 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी करेंगे डाक टिकट, करोड़ों की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
'आग से खेल रहे व्लादिमीर', रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन पर आंख तरेर रहे डोनाल्ड ट्रंप
एक ही सप्ताह में दो बार पाकिस्तानी पीएम ने की भारत से बातचीत की अपील, India का स्पष्ट संदेश- पाक के साथ केवल PoK पर बात
आतंक के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को विभिन्न देशों ने मान्यता दी: जयशंकर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited