Rishi Panchami Puja Vidhi, Aarti: ऋषि पंचमी की पूजा कैसे करें, यहां देखें पूजा विधि, आरती, मुहूर्त, मंत्र और कथा

Rishi Panchami 2024 Puja Vidhi, Aarti In Hindi: ऋषि पंचमी का व्रत गणेश चतुर्थी के ठीक अगले दिन पड़ता है। जो इस बार 8 सितंबर को पड़ रहा है। मान्यता है इस व्रत को करने से सुहागिन महिलाओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। चलिए जानते हैं ऋषि पंचमी की पूजा विधि, सामग्री लिस्ट, कथा, आरती सबकुछ।

Rishi Panchami 2024 Puja Vidhi

Rishi Panchami 2024 Puja Vidhi, Aarti, Mantra In Hindi: ऋषि पंचमी को कई जगह भाई पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता अनुसार इस व्रत को करने से जाने अनजाने में हुई गलतियों से मुक्ति मिल जाती है। बता दें इस व्रत में सप्त ऋषियों की पूजा होती है। कहते हैं जो कोई भी ये व्रत सच्चे मन से रखता है उसके जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं। इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। अगर आप भी ऋषि पंचमी व्रत रखने की सोच रहे हैं तो जान लें इस व्रत की पूजा विधि, सामग्री लिस्ट, मंत्र, कथा, आरती सबकुछ।

Rishi Panchami 2024 Puja Muhurat (ऋषि पंचमी 2024 पूजा मुहूर्त)

ऋषि पंचमी 20248 सितंबर 2024, रविवार
ऋषि पंचमी पूजा मुहूर्त 202410:39 AM से 01:09 PM
ऋषि पंचमी तिथि प्रारम्भ7 सितंबर 2024 05:37 PM
ऋषि पंचमी तिथि समापन8 सितंबर 2024 07:58 PM
ऋषि पंचमी आरती (Rishi Panchami Aarti In Hindi)

श्री हरि हर गुरु गणपति , सबहु धरि ध्यान।

End Of Feed