Rishi Panchami Vrat Vidhi In Hindi: ऋषि पंचमी व्रत विधि, जानिए ऋषि पंचमी के उपवास में क्या खाना चाहिए

Rishi Panchami Vrat Vidhi In Hindi (ऋषि पंचमी व्रत विधि): ऋषि पंचमी का व्रत मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा किया जाता है। कहते है जो महिला इस व्रत को विधि विधान करती है उसे भयंकर से भयंकर दोषों तक से राहत मिल जाती है। चलिए जानते हैं ऋषि पंचमी व्रत की विधि क्या है।

Rishi Panchami Vrat Vidhi In Hindi

Rishi Panchami Vrat Vidhi In Hindi (ऋषि पंचमी व्रत विधि): भगवान ब्रह्मा ने इस व्रत को कलयुग में सभी पापों का नाश करने वाला व्रत बताया है। विशेष रूप से महिलाएं इस व्रत का पालन करती हैं। पुराने समय में महिलाओं को माहवारी के समय पूजा-अराधना करने के कई नियम बताए गए थे और कहा जाता था कि जो महिला इन नियमों का पालन नहीं करती है उसे दोष लगता है। इसी दोष से मुक्ति पाने के लिए महिलाएं ऋषि पंचमी का व्रत करती हैं। चलिए जानते हैं ऋषि पंचमी व्रत की विधि क्या है, ये व्रत क्यों रखा जाता है (Rishi Panchami Vrat Me Kya Khana Chahiye Kya Nahi)।

ऋषि पंचमी व्रत विधि (Rishi Panchami Vrat Vidhi In Hindi)

ऋषि पंचमी के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करके हल्के रंग के वस्त्र धारण कर लें। इसके बाद लकड़ी की चौकी पर सप्त ऋषियों की फोटो लगाएं और वहीं पर एक जल से भरा कलश भी रखें। इसके बाद धूप दीप से सप्त ऋषियों की विधि विधान पूजा करें। उन्हें भोग लगाएं। व्रत की कथा सुनें। फिर अपने द्वारा जाने अनजाने में हुई गलतियों की मांफी मांगे। अंत में आरती करके प्रसाद सभी में बांट दें। फिर अपने घर के बड़े लोगों के पैर छुएं। इसके बाद पूरे दिन फलाहार व्रत रखें। फिर रात में भोजन करके अपना व्रत खोल लें। इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन हल का बोया कोई भी अनाज नहीं खाना चाहिए। आप केवल पसई धान का भी सेवन कर सकते हैं। कई जगह ये व्रत दोपहर तक ही रखा जाता है।

ऋषि पंचमी के व्रत में क्या खाना चाहिए (Rishi Panchami Ke Vrat Me Kya Khana Chahiye)

ऋषि पंचमी के दिन साठी का चावल खाया जाता है जिसे मोरधन भी कहते हैं। इसके अलावा इस दिन दही खाने की भी परंपरा है। हल से जुते अन्न का सेवन इस व्रत में न करें और न ही नमक खाएं।

End Of Feed