Rishi Panchami Ki Aarti Lyrics: ऋषि पंचमी की आरती, श्री हरि हर गुरु गणपति, सबहु धरि ध्यान...पढ़ें पूरे लिरिक्स

Rishi Panchami Ki Aarti: ऋषि पंचमी के दिन महिलाएं व्रत रखकर सप्त-ऋषियों की पूजा करती हैं। मान्यता है इस पूजा से सभी प्रकार के पापों से छुटकारा मिल जाता है। यहां जानिए ऋषि पंचमी की आरती।

Rishi Panchami Aarti In Hindi

Rishi Panchami Ki Aarti: ऋषि पंचमी व्रत महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। अगर माहवारी के समय स्त्रियों से गलती से कोई भूल हो जाती है तो उस दोष से मुक्ति पाने के लिए ऋषि पंचमी का व्रत किया जाता है। इस व्रत में सप्त-ऋषियों की पूजा-अर्चना की जाती है। ऋषि पंचमी व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन किया जाता है। सामान्यतः यह व्रत गणेश चतुर्थी के अगले दिन पड़ता है। यहां देखिए ऋषि पंचमी की आरती।

Rishi Panchami Ki Aarti In Hindi

श्री हरि हर गुरु गणपति , सबहु धरि ध्यान।

End Of Feed