Rukmini Ashtami Date 2024: रुक्मिणी अष्टमी 2024 तारीख कब है, नोट करें पौष मास के इस पर्व की तिथि और मुहूर्त

Rukmini Ashtami Date and Time 2024 (रुक्मिणी अष्टमी 2024 तारीख, त‍िथि‍ और मुहूर्त): हिंदू विक्रम संवत पंचांग के अनुसार पौष के महीने में कई हिंदू त्योहार पड़ते हैं जिनमें से रुक्मिणी अष्टमी की विशेष महत्वता है। इस पर्व का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है जिसकी महिमा द्वापर युग से चली आ रही है। यहां पढ़िए रुक्मिणी अष्टमी 2024 की तिथि और मुहूर्त को।

Rukmini Ashtami 2024 तारीख

Rukmini Ashtami Date and Time 2024 (रुक्मिणी अष्टमी 2024 तारीख, त‍िथि‍ और मुहूर्त): पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रुक्मिणी अष्टमी पर्व का सनातन धर्म में विशेष महत्व है क्योंकि ये व्रत-पूजन भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय पत्नी देवी रुक्मिणी का है। शास्त्रों के अनुसार देवी रुक्मिणी को माता लक्ष्मी का अवतार माना गया है। इस व्रत-त्योहार को रहने की परंपरा हजारों सालों से चली आ रही है। इस दिन देवी रुक्मिणी का व्रत और पूजन करने से व्यक्ति को सुख, समृद्धि, धन, ऐश्वर्य और शांति की प्राप्ति होती है।

Shree Rukmini Ashtami Date 2024

हिंदू पंचांग के अनुसार रुक्मिणी अष्टमी की तिथि हर वर्ष पौष माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन पड़ती है। वर्ष 2024 में रुक्मिणी अष्टमी की तिथि 23 दिसंबर के दिन सोमवार को पड़ेगी। ये तिथि 22 दिसंबर को रविवार के दिन दोपहर 2:31 पर शुरू होगी। रुक्मिणी अष्टमी 2024 तिथि का समापन 23 दिसंबर को सोमवार शाम 5:07 मिनट पर होगा।

Rukmini Ashtami 2024 Date and Muhurat

रुक्मिणी अष्टमी 2024 का व्रत 23 दिसंबर, सोमवार को रखा जाएगा। इस तिथि का शुभ मुहूर्त इस तरह रहेगा-

End Of Feed