Sai Baba Aarti Live: गुरुवार को बरसेगी साईं बाबा की कृपा, सुनें शिरडी से साईं आरती सीधे लाइव, नोट करें आज का सही टाइम

Sai Baba Aarti Live: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के साथ- साथ साईं बाबा की पूजा के लिए भी समर्पित होता है। इस दिन साईं बाबा के भक्त सच्चे मन से उनकी पूजा करते हैं। यहां नोट करें शिरडी साई बाबा की आरती का सही समय।

Sai Baba Aarti Live

Sai Baba Aarti Live

Sai Baba Aarti Live: गुरुवार के दिन साईं बाबा की विधिवत पूजा करने से उनकी कृपा हमेशा उनके भक्तों पर बनी रहती है। साईं बाबा की पूजा हर जाति, हर धर्म का व्यक्ति कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि शिरडी साईं के दर्शन करने से भक्तों की सारी मुराद पुरी हो जाती है। गुरुवार के दिन साईं बाबा की पूजा करने से और व्रत करने से साधक की खाली झोली भर जाती है। गुरुवार के दिन साईं बाबा की आरती करने से साईं की कृपा साधक पर बरसती है। ऐसे में यहां जानें शिरडी साईं मंदिर के लाइव आरती की टाइमिंग।

July Masik Shivratri Katha

शिरडी साईं बाबा आरती टाइमिंग (Sai Baba Aarti Timing)शिरडी के साईं मंदिर में साईं बाबा की आरती पूरे दिन चार समय की जाती है। ये चार प्रहर की आरती टाइमिंग

  • काकड़ आरती - सुबह 5 बजे
  • मध्यान्ह आरती - 11:30 बजे
  • धूप आरती- 4:00 बजे
  • संध्याकालीन आरती- शाम 6 बजे
  • शेज आरती- रात 10 बजे

शिरडी मंदिर खुलने और बंद होने का समय (Shridi Mandir Timing)शिरडी साईं बाबा का मंदिर दर्शन के लिए सुबह 5 बजे खुल जाता है और रात के 10 बजे तक खुला रहता है। इस मंदिर में हर रोज साईं बाबा की चार से पांच बार आरती की जाती है। यह मंदिर हर भक्तों के लिए हर रोज खुलता है। आप किसी भी दिन जाकर इस मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

Sai Baba Aarti Lyrics (साईं बाबा आरती लिरिक्स)

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की ।

जा की कृपा विपुल सुखकारी, दु:ख शोक, संकट, भयहारी ॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की ।

शिरडी में अवतार रचाया, चमत्कार से तत्व दिखाया ।

कितने भक्त चरण पर आये, वे सुख शान्ति चिरंतन पाये ॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की ।

भाव धरै जो मन में जैसा, पावत अनुभव वो ही वैसा ।

गुरु की उदी लगावे तन को, समाधान लाभत उस मन को ॥

जय धन्वन्तरि देवा…॥

साईं नाम सदा जो गावे, सो फल जग में शाश्वत पावे ।

गुरुवासर करि पूजा-सेवा, उस पर कृपा करत गुरुदेवा ॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की ।

राम, कृष्ण, हनुमान रुप में, दे दर्शन, जानत जो मन में ।

विविध धर्म के सेवक आते, दर्शन कर इच्छित फल पाते ॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की ।

जै बोलो साईं बाबा की, जै बोलो अवधूत गुरु की ।

‘साईंदास’ आरती को गावै, घर में बसि सुख, मंगल पावे ॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की ।

साईं बाबा आरती लाइव लिंक

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

जयंती झा author

बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited