Sai Baba Aarti Live: गुरुवार को बरसेगी साईं बाबा की कृपा, सुनें शिरडी से साईं आरती सीधे लाइव, नोट करें आज का सही टाइम

Sai Baba Aarti Live: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के साथ- साथ साईं बाबा की पूजा के लिए भी समर्पित होता है। इस दिन साईं बाबा के भक्त सच्चे मन से उनकी पूजा करते हैं। यहां नोट करें शिरडी साई बाबा की आरती का सही समय।

Sai Baba Aarti Live

Sai Baba Aarti Live: गुरुवार के दिन साईं बाबा की विधिवत पूजा करने से उनकी कृपा हमेशा उनके भक्तों पर बनी रहती है। साईं बाबा की पूजा हर जाति, हर धर्म का व्यक्ति कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि शिरडी साईं के दर्शन करने से भक्तों की सारी मुराद पुरी हो जाती है। गुरुवार के दिन साईं बाबा की पूजा करने से और व्रत करने से साधक की खाली झोली भर जाती है। गुरुवार के दिन साईं बाबा की आरती करने से साईं की कृपा साधक पर बरसती है। ऐसे में यहां जानें शिरडी साईं मंदिर के लाइव आरती की टाइमिंग।

शिरडी साईं बाबा आरती टाइमिंग (Sai Baba Aarti Timing)शिरडी के साईं मंदिर में साईं बाबा की आरती पूरे दिन चार समय की जाती है। ये चार प्रहर की आरती टाइमिंग

  • काकड़ आरती - सुबह 5 बजे
  • मध्यान्ह आरती - 11:30 बजे
  • धूप आरती- 4:00 बजे
  • संध्याकालीन आरती- शाम 6 बजे
  • शेज आरती- रात 10 बजे

शिरडी मंदिर खुलने और बंद होने का समय (Shridi Mandir Timing)शिरडी साईं बाबा का मंदिर दर्शन के लिए सुबह 5 बजे खुल जाता है और रात के 10 बजे तक खुला रहता है। इस मंदिर में हर रोज साईं बाबा की चार से पांच बार आरती की जाती है। यह मंदिर हर भक्तों के लिए हर रोज खुलता है। आप किसी भी दिन जाकर इस मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

Sai Baba Aarti Lyrics (साईं बाबा आरती लिरिक्स)

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की ।

End Of Feed