Sai Vrat Vidhi: साईं बाबा की कृपा दिलाएगा गुरुवार व्रत, जानें पूजा विधि और आरती
Sai Baba Vrat Vidhi And Aarti: साईं बाबा की पूजा के लिए गुरुवार का दिन बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं इस दिन जो व्यक्ति सच्चे दिल से साईं की पूजा करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। जानिए साईं व्रत कैसे किया जाता है (Sai Vrat Kaise Kiya Jata Hai), क्या है इसकी पूजा विधि और आरती।
Sai Baba Vrat Vidhi And Aarti: साईं व्रत कैसे किया जाता है
साईं बाबा व्रत विधि (Sai Baba Vrat Vidhi)
- साईं बाबा का व्रत किसी भी गुरुवार से शुरू कर सकते हैं।
- व्रत वाले दिन शांत रहें और किसी का बुरा नहीं सोचें।
- साईं बाबा का व्रत निर्जला नहीं रखा जाता है।
- इस व्रत को फलाहार के साथ या एक समय भोजन लेकर भी रख सकते हैं।
- व्रत में बाबा को जिस प्रसाद का भोग लगाएं उसे दूसरों में भी जरूर बाटें।
साईं व्रत पूजन सामग्री (Sai Vrat Pujan Samagri)
इस व्रत में आपको धूप, अगरबत्ती, साईं बाबा की प्रतिमा, चंदन, पीले पुष्प, घी का दीपक, पीले कपड़े, पंचामृत, प्रसाद, फल इत्यादि की जरूरत पड़ेगी।
साईं व्रत की विधि (Sai Vrat Ki Vidhi)
- गुरुवार के दिन सुबह जल्दी उठ जाए और स्नान के बाद ध्यान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें।
- फिर साईं बाबा की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराएं।
- इसके बाद साईं बाबा की आराधना करके व्रत का संकल्प लें।
- पूजा शुरू करने से पहले साईं बाबा की प्रतिमा के नीचे साफ पीला कपड़ा बिछाएं।
- प्रतिमा के समक्ष दीपक, धूप एवं अगरबत्ती जलाएं।
- साईं बाबा को चंदन या फिर कुमकुम का तिलक लगाएं।
- पूजा के दौरान बाबा को पीले रंग के फूल अर्पित करें।
- फिर साईं व्रत कथा का पाठ करें और साईं चालीसा पढ़ें।
- अंत में साईं बाबा की आरती उतारें।
- साईं भगवान को भोग लगाएं और सभी में प्रसाद बांटें।
साईं व्रत कितने रखने चाहिए (Sai Vrat Kitne Rakhne Chaiye)
साईं व्रत लगातार 9 या 11 गुरुवार तक करना चाहिए और उसके बाद अगले गुरुवार को व्रत का उद्यापन करना चाहिए। माना जाता है इस व्रत को सच्चे मन से और विधि पूर्वक रखने से व्यक्ति की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।
साई बाबा की आरती (Sai Baba Ki Aarti)
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की
जाके कृपा विपुल सुखकारी दुःख शोक संकट भ्ररहारी
शिर्डी में अवतार रचाया चमत्कार से तत्व दिखाया
कितने भक्त शरण में आए वे सुख़ शांति निरंतर पाए
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की|
भाव धरे जो मन मैं जैसा साई का अनुभव हो वैसा
गुरु को उदी लगावे तन को समाधान लाभत उस तन को
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की|
साई नाम सदा जो गावे सो फल जग में साश्वत पावे
गुरुवार सदा करे पूजा सेवा उस पर कृपा करत गुरु देवा
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की|
राम कृष्ण हनुमान रूप में दे दर्शन जानत जो मन में
विविध धरम के सेवक आते दर्शन कर इच्छित फल पाते
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की|
जय बोलो साई बाबा की ,जय बोलो अवधूत गुरु की
साई की आरती जो कोई गावे घर में बसी सुख़ मंगल पावे
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की|
अनंत कोटि ब्रह्मांड नायक राजा धिराज योगी राज ,
जय जय जय साई बाबा की
आरती श्री साई गुरुवर की परमानंद सुरवर की|
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited