Sai Vrat Vidhi: साईं बाबा की कृपा दिलाएगा गुरुवार व्रत, जानें पूजा विधि और आरती

Sai Baba Vrat Vidhi And Aarti: साईं बाबा की पूजा के लिए गुरुवार का दिन बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं इस दिन जो व्यक्ति सच्चे दिल से साईं की पूजा करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। जानिए साईं व्रत कैसे किया जाता है (Sai Vrat Kaise Kiya Jata Hai), क्या है इसकी पूजा विधि और आरती।

Sai Baba Vrat Vidhi And Aarti: साईं व्रत कैसे किया जाता है

Sai Baba Vrat Vidhi And Aarti: गुरुवार का दिन साईं बाबा की पूजा (Sai Baba Ki Puja Kaise Kare) के लिए विशेष माना जाता है। कहते हैं जो व्यक्ति सच्चे दिल से साईं बाबा का व्रत (Sai Baba Ka Vrat Kaise Kare) रखता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। कहते हैं शिरड़ी के साईं बाबा (Shirdi Sai Baba) की जिन पर कृपा दृष्टि पड़ती है उनके सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं। मान्यता है साईं बाबा व्रत की महिमा (Sai Vrat Ki Mahima) से निसंतान दंपतियों को संतान की प्राप्ति हो जाती है। साईं बाबा का व्रत कोई भी कर सकता है बस इसके लिए आस्थान होना जरूरी है। जानिए साईं बाबा के व्रत की विधि विस्तार से यहां (How To Do Sai Baba Fast)।

संबंधित खबरें

साईं बाबा व्रत विधि (Sai Baba Vrat Vidhi)

संबंधित खबरें
  • साईं बाबा का व्रत किसी भी गुरुवार से शुरू कर सकते हैं।
  • व्रत वाले दिन शांत रहें और किसी का बुरा नहीं सोचें।
  • साईं बाबा का व्रत निर्जला नहीं रखा जाता है।
  • इस व्रत को फलाहार के साथ या एक समय भोजन लेकर भी रख सकते हैं।
  • व्रत में बाबा को जिस प्रसाद का भोग लगाएं उसे दूसरों में भी जरूर बाटें।
संबंधित खबरें
End Of Feed